अश्वगंधा की खेती कैसे करे | अश्वगंधा की खेती में सावधानिया बिज कैसे डाले ओर भी बहुत कुछ मिलेगा आपको इस विडियो में अश्वगंधा Medicinal Palnt Cultivation जिससे आप काफी पैसे कमा सकते है
अश्वगंधा एक महत्वपूर्ण एवं प्राचीन औषधीय फसल है, जिसका उपयोग देशी चिकित्सा, आयुर्वेद व यूनानी पद्धति में होता है| इसे असवगंधा, नागौरी असगंध नामों से भी जाना जाता है| इसकी ताजी जड़ों से तीव्र गंध आती है, इसलिए इसे अश्वगंधा कहते हैं| शुष्क क्षेत्र की बेकार मिटटी को हरित रूप से सुंदरीकृत करने, उत्पादक बनाने हेतु यह एक व्यवहारिक फसल है|