रानी लक्ष्मीबाई का रहस्यमई किला झांसी इसी जगह से कूदी थीं वीरांगना अपने पुत्र के साथ
वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई को कौन नहीं जानता है 1857 की क्रांति में इन्होंने अहम भूमिका निभाई उन्हीं का यह रहस्यमई झांसी का किला जो बहुत विशाल बना हुआ है इसी किले से झांसी की रानी लक्ष्मीबाई ने अपने पुत्र को बांधकर कूदी थीं इस रहस्यमई किले में पंच महल फांसी घर कड़क बिजली तोप शंकर गढ़ अनेक जगह हैं झांसी किला में सुरंगे भी निकलती है यहां बहुत दूर से लोग घूमने के लिए आते हैं इस झांसी किले का इतिहास बहुत ही अद्भुत हैं झांसी की रानी की वीर गाथा भारत में और विश्व में सुनाई भी सुनाई जाती हैं झांसी किला बुन्देलखण्ड उत्तर प्रदेश में आता हैं इस किले में अनेक रहस्य आज भी छिपे हुए हैं जब अंग्रेजों ने इस किले को घेर लिया था तो झांसी की रानी ने इसी जगह से अपने बच्चे को पीठ पर बांध कर घोड़े से छलांग लगाई थीं और फिरंगियों से लड़ाई करते हुएं निकल गई थीं