ब्रह्मपुर फाइनल रेस रही सवार मेघु के नाम कृष्णा पाण्डेय का घोड़ा बना विजेता
ब्रह्मपुर की चेतक प्रतियोगिता में इस बार शाहपुर एक्सप्रेस घोड़े का नाम कल्लू राजा था और उस घोड़े के मालिक कृष्णा पांडे शाहपुर बिहार मेघु सावर के हाथों में इस घोड़े ने काफी कमाल बरहमपुर की फील्ड पर दिखाया और यहां का विजेता भी बन गया। इस घोड़े ने कई सारी चेतक प्रतियोगिताओं में पहले भी जीत हासिल कर ली है और वही सिलसिला यह घोड़ा यहां भी दोहरा दिया ।अब आगे देखना है कि आगे की चेतक प्रतियोगिता जो मुजफ्फरपुर बिहार में होने वाली है वहां पर सवार मेघु का प्रदर्शन शाहपुर एक्सप्रेस पर प्रदर्शन कैसा रहता है ।