शिव पंथ सत्संग कार्यक्रम नाश मुक्ति अभियान
शिव पंथ भजन गाने
शिव पंथ सत्संग
परम पूज्य गुरुदेव श्री वनसिंग बाबा अर्थ
परम पूज्य गुरुदेव श्री कालूसिंग बाबा जी के आशीर्वाद से एवं परम पूजनीय श्री सुमली बाई माता दी जी भजन कीर्तन प्रवचन का लाभ ले
🚩ॐ नमः शिवाय:
आज महाराष्ट्र जलगांव जिला तेसील चोपड़ा ग्राम: ग्राम चांदन्यातलाव में
शिवपंथ नशामुक्ति अभियान माँ सरस्वती माता कि पिंड का कार्यक्रम आगामी वर्ष 2025 में माग हेतु इस वर्ष मध्यप्रदेश जिला बुरहानपुर डवावी से कार्यक्रम लाने के संबंध मे बैठक रखी गई है
शिवपंथ प. पूज्य गुरुदेव श्री कालुसिंग बाबा जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ बाबा ने पिंड के आयोजन कि रूपरेखा बताई और सनातन धर्म का लेकर जो बीड़ा उठाया हे उसे समाज के हर घर तक पहुंचाना है और समाज को नशा से दूर करना ही ऐसे उनके विषय पर बाबा ने आपनी बात रखी इस अवसर पर शिवपंथ सचिव खुदीराम , महेश पटेल बिसन महाराज हरसिंग महाराज सायसिंग महाराज झीनला महाराज मिरसिंग महाराज सापल्य महाराज राजू महाराज मेड़ा महाराज संतोष महाराज बारका महाराज जगाराम महाराज दिलीप महाराज फुलसिंग महाराज आस पास गांव के पटेल शिवभक्त जन बैठक में उपस्थित हुए
जय शिवाय नमः 🙏🏻🙏🏻
#shiv panth satsang karykram Nasha Mukti abhiyan
##shiv pantha bhajan
#new Aadiwsi mela