MENU

Fun & Interesting

भगवान शंकर का बाल कृष्ण के दर्शन हेतु गोकुल आगमन व बाल कृष्ण को मिट्टी खाना | श्री कृष्ण महाएपिसोड

Tilak 334,052 2 months ago
Video Not Working? Fix It Now

भगवान शंकर बालक कृष्ण के दर्शन हेतु भिक्षुक साधु का वेश धर कर गोकुल नंदराय के द्वार पहुँच जाते है। द्वार पर खड़े भिक्षुक को देख कर पड़ोसन काकी यशोदा से उसे भिक्षा देने का आग्रह करती है। देवलोक से भगवान कृष्ण अपने बालरूपी कृष्ण के घर में पधारे भिक्षुक रूपी भगवान शंकर को प्रणाम करते है। यशोदा अन्न और मोतियों का हार भिक्षुक को देने के ले कर आती है इस पर भिक्षुक रूपी भगवान शंकर यशोदा से भिक्षा के रूप में केवल उसके लाल के दर्शन की लालसा व्यक्त करते हैं। यशोदा अपने पूर्व अनुभव के ध्यान में रखते हुए अपने लाल को बाहर लाने से कठोरतापूर्वक मना कर देती है। भिक्षुक द्वारा स्वयं को कैलाश पर्वत से बालक के दर्शन के लिये आने की बात सुन कर यशोदा उससे वही भगवान शिव के दर्शन करने के लिये कहती है। भिक्षुक पुनः बालरूपी भगवान के दर्शन की प्रार्थना करता है। यह सब देख वृद्धारूपी योगमाया भिक्षुक रूपी भगवान को पहचान कर उनके चरण स्पर्श करते हुए यशोदा से बालक के दर्शन भिक्षुक को कराने के लिये कहती है। लेकिन यशोदा को भिक्षुक के रूप से बाल कृष्ण के डर जाने का भय होता है। इस पर पूरणमासी बुआ भिक्षुक की महिमा के बारे में बताती है। तब यशोदा पूरणमासी बुआ के बात पर विश्वास कर बालक कृष्ण को भिक्षुक से आशीर्वाद दिलाने के लिये घर के आंगन में ले कर आती है। पूरणमासी बुआ भिक्षुक के चरण रज (पैरों की धूल) बालक कृष्ण के मस्तिक पर लगा देती है। भगवान शंकर गोलोक में बैठे कृष्ण के चरण स्पर्श कराने की प्रार्थना करते है। भिक्षुकरूपी भगवान शंकर बाल कृष्ण के चरण को स्पर्श करके आनंदित होते कैलाश पर्वत वापस चले जाते है। भिक्षुक से अपने निवास से जाते देख नंदराय पूरणमासी बुआ से भिक्षुक से बारे में प्रश्न करते है। तो वह उनसे भिक्षुक के रूप त्रिभुवन के पति के पधारने की बात बताती है। नंदराय अपने निवास में बाल कृष्ण के नामकरण का उत्सव गोकुलवासियों के साथ मनाते है। समय के साथ यशोदा द्वारा बाल कृष्ण को चलना सिखाते हुये उन पलों का आंनद उठाती है तथा अपने द्वारा मथे गये हुये माखन को बाल कृष्ण को खिलाया करती है। बाल कृष्ण यशोदा की अनुपस्थिति में माखन को चुरा-चुरा कर खाया करते है, इस पर यशोदा बाल कृष्ण को माखनचोर पुकारने लगती है। एक दिन जब यशोदा स्नान के लिये यमुना के घाट पर जाती है तो साथ में बाल कृष्ण को भी ले जाती है और घाट के किनारे बाल कृष्ण को बैठा कर स्नान करने लगती है। बाल कृष्ण मिट्टी से खेलने लगते है। मिट्टी से खेलने पर स्वयं पृथ्वी माता प्रकट हो बालरूपी भगवान कृष्ण को प्रणाम करती है इस कृष्ण अपने पूर्ण स्वरूप में आ कर उनको अपने दर्शन देते है। भगवान कृष्ण पृथ्वी माता के गुणगान करते हुये उनकी मिट्टी को भेंट समझ के रूप में स्वीकार कर खाने लगते है। नहाती हुई यशोदा को उनकी सखियाँ बाल कृष्ण के मिट्टी खाने की बात बताती है। श्रीकृष्णा, रामानंद सागर द्वारा निर्देशित एक भारतीय टेलीविजन धारावाहिक है। मूल रूप से इस श्रृंखला का दूरदर्शन पर साप्ताहिक प्रसारण किया जाता था। यह धारावाहिक कृष्ण के जीवन से सम्बंधित कहानियों पर आधारित है। गर्ग संहिता , पद्म पुराण , ब्रह्मवैवर्त पुराण अग्नि पुराण, हरिवंश पुराण , महाभारत , भागवत पुराण , भगवद्गीता आदि पर बना धारावाहिक है सीरियल की पटकथा, स्क्रिप्ट एवं काव्य में बड़ौदा के महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के अध्यक्ष डॉ विष्णु विराट जी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसे सर्वप्रथम दूरदर्शन के मेट्रो चैनल पर प्रसारित 1993 को किया गया था जो 1996 तक चला, 221 एपिसोड का यह धारावाहिक बाद में दूरदर्शन के डीडी नेशनल पर टेलीकास्ट हुआ, रामायण व महाभारत के बाद इसने टी आर पी के मामले में इसने दोनों धारावाहिकों को पीछे छोड़ दिया था,इसका पुनः जनता की मांग पर प्रसारण कोरोना महामारी 2020 में लॉकडाउन के दौरान रामायण श्रृंखला समाप्त होने के बाद ०३ मई से डीडी नेशनल पर किया जा रहा है, TRP के मामले में २१ वें हफ्ते तक यह सीरियल नम्बर १ पर कायम रहा। Produced - Ramanand Sagar / Subhash Sagar / Pren Sagar निर्माता - रामानन्द सागर / सुभाष सागर / प्रेम सागर Directed - Ramanand Sagar / Aanand Sagar / Moti Sagar निर्देशक - रामानन्द सागर / आनंद सागर / मोती सागर Chief Asst. Director - Yogee Yogindar मुख्य सहायक निर्देशक - योगी योगिंदर Asst. Directors - Rajendra Shukla / Sridhar Jetty / Jyoti Sagar सहायक निर्देशक - राजेंद्र शुक्ला / सरिधर जेटी / ज्योति सागर Screenplay & Dialogues - Ramanand Sagar पटकथा और संवाद - संगीत - रामानन्द सागर Camera - Avinash Satoskar कैमरा - अविनाश सतोसकर Music - Ravindra Jain संगीत - रविंद्र जैन Lyrics - Ravindra Jain गीत - रविंद्र जैन Playback Singers - Suresh Wadkar / Hemlata / Ravindra Jain / Arvinder Singh / Sushil पार्श्व गायक - सुरेश वाडकर / हेमलता / रविंद्र जैन / अरविन्दर सिंह / सुशील Editor - Girish Daada / Moreshwar / R. Mishra / Sahdev संपादक - गिरीश दादा / मोरेश्वर / आर॰ मिश्रा / सहदेव Cast / पात्र Sarvadaman D. Banerjee सर्वदमन डी. बनर्जी Swapnil Joshi स्वप्निल जोशी Ashok Kumar अशोक कुमार बालकृष्णन Deepak Deulkar दीपक डेओलकर Sanjeev Sharma संजीव शर्मा Pinky Parikh पिंकी पारिख In association with Divo - our YouTube Partner #tilak #shreekrishna #shreekrishnakatha #krishna #shreekrishnamahaepisode

Comment