मरुस्थल में पायी जाने वाली झाड़ बेरी बहुत मज़बूत पौधा होता है जिसे सिंचाई की ज़रूरत नहीं होती लेकिन इस पर लगने वाले फल बड़े छोटे होते हैं और इनकी गुठली बड़ी व गूदा कम होता है परंतु इस झाड़ी पर In-situ budding द्वारा थाई बेर लिए जा सकते हैं वो भी बिना सिंचाई , यह विडीओ देखकर आप खुद कर सकते हैं बड्डिंग। #पर्यावरण_पाठशाला #पारिवारिक_वानिकी #हरित_प्रणाम