🌟 हिम्मत का सागर लांघो, तो लहर-लहर जयकारा होगा...
ऐसे किया विख्यात कवि डॉ.कुमार विश्वास ने एलन स्टूडेंट्स को मोटिवेट
संघर्ष जितना लंबा होगा, सफलता उतनी ही शानदार होगी, इसलिए जीवन में कभी भी संघर्ष से मुंह नहीं मोड़ना चाहिए बल्कि डटकर सामना करना चाहिए। इंजीनियर-डॉक्टर बनना प्रोडक्ट है लेकिन उससे भी ज्यादा जरुरी है अच्छा इंसान बनना। हिम्मत का सागर लांघो, तो लहर-लहर जयकारा होगा। एलन के जवाहर नगर स्थित समुन्नत कैम्पस के समरस सभागार में विख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास का संवाद।
@Kumar Vishwas
✅ कोई भी लक्ष्य तुम्हारे जीवन से बड़ा नहीं है 🔥🙏 Great Motivational words by one of the Greatest Poet of India Dr. Kumar Vishwas Ji. किस्सा उनके जीवन का जब उनके पिता जी को Govt. जॉब नहीं मिल पायी -https://www.youtube.com/shorts/f5YWjVjMM5g
#DrKumarVishwas #KotaMela #Motivation #ALLENKota #KotaCoaching #felicitation