MENU

Fun & Interesting

ये वचन रोज अपनी प्रार्थना मे बोल 🔥 शैतान तेरे द्वारा गिराया जाएगा। इन वचन के अधिकारों का इस्तेमाल कर

Video Not Working? Fix It Now

ये वचन रोज अपनी प्रार्थना मे बोल 🔥 शैतान तेरे द्वारा गिराया जाएगा। इन वचन के अधिकारों का इस्तेमाल कर 6 यहोवा मेरी ओर है, मैं न डरूंगा। मनुष्य मेरा क्या कर सकता है? भजन संहिता 118:6 7 यहोवा मेरी ओर मेरे सहायकों में है; मैं अपने बैरियों पर दृष्टि कर सन्तुष्ट हूंगा। भजन संहिता 118:7 8 यहोवा की शरण लेनी, मनुष्य पर भरोसा रखने से उत्तम है। भजन संहिता 118:8 9 यहोवा की शरण लेनी, प्रधानों पर भी भरोसा रखने से उत्तम है॥ भजन संहिता 118:9 10 सब जातियों ने मुझ को घेर लिया है; परन्तु यहोवा के नाम से मैं निश्चय उन्हें नाश कर डालूंगा! भजन संहिता 118:10 11 उन्होंने मुझ को घेर लिया है, नि:सन्देह घेर लिया है; परन्तु यहोवा के नाम से मैं निश्चय उन्हें नाश कर डालूंगा! भजन संहिता 118:11 12 उन्होंने मुझे मधुमक्खियों की नाईं घेर लिया है, परन्तु कांटों की आग की नाईं वे बुझ गए; यहोवा के नाम से मैं निश्चय उन्हें नाश कर डालूंगा! भजन संहिता 118:12 13 तू ने मुझे बड़ा धक्का दिया तो था, कि मैं गिर पडूं परन्तु यहोवा ने मेरी सहायता की। भजन संहिता 118:13 14 परमेश्वर मेरा बल और भजन का विषय है; वह मेरा उद्धार ठहरा है॥ भजन संहिता 118:14 22 और मैं दाऊद के घराने की कुंजी उसके कंधे पर रखूंगा, और वह खोलेगा और कोई बन्द न कर सकेगा; वह बन्द करेगा और कोई खोल न सकेगा। यशायाह 22:22 17 जितने हथियार तेरी हानि के लिये बनाए जाएं, उन में से कोई सफल न होगा, और, जितने लोग मुद्दई हो कर तुझ पर नालिश करें उन सभों से तू जीत जाएगा। यहोवा के दासों का यही भाग होगा, और वे मेरे ही कारण धर्मी ठहरेंगे, यहोवा की यही वाणी है॥ यशायाह 54:17 5 गर्भ में रचने से पहिले ही मैं ने तुझ पर चित्त लगाया, और उत्पन्न होने से पहिले ही मैं ने तुझे अभिषेक किया; मैं ने तुझे जातियों का भविष्यद्वक्ता ठहराया। यिर्मयाह 1:5 6 तब मैं ने कहा, हाय, प्रभु यहोवा! देख, मैं तो बोलना ही नहीं जानता, क्योंकि मैं लड़का ही हूँ। यिर्मयाह 1:6 7 परन्तु यहोवा ने मुझ से कहा, मत कह कि मैं लड़का हूँ; क्योंकि जिस किसी के पास मैं तुझे भेजूं वहां तू जाएगा, और जो कुछ मैं तुझे आजा दूं वही तू कहेगा। यिर्मयाह 1:7 8 तू उनके मुख को देखकर मत डर, क्योंकि तुझे छुड़ाने के लिये मैं तेरे साथ हूँ, यहोवा की यही वाणी है। यिर्मयाह 1:8 9 तब यहोवा ने हाथ बढ़ाकर मेरे मुंह को छुआ; और यहोवा ने मुझ से कहा, देख, मैं ने अपने वचन तेरे मुंह में डाल दिये हैं। यिर्मयाह 1:9 10 सुन, मैं ने आज के दिन तुझे जातियों और राज्यों पर अधिकारी ठहराया है; उन्हें गिराने और ढा देने के लिये, नाश करने और काट डालने के लिये, या उन्हें बनाने और रोपने के लिये। यिर्मयाह 1:10 20 तू मेरा फरसा और युद्ध के लिये हथियार ठहराया गया है; तेरे द्वारा मैं जाति जाति को तितर-बितर करूंगा; और तेरे ही द्वारा राज्य राज्य को नाश करूंगा। यिर्मयाह 51:20 21 तेरे ही द्वारा मैं सवार समेत घोड़ों को टुकड़े टुकड़े करूंगा; यिर्मयाह 51:21 18 मैं तुम से सच कहता हूं, जो कुछ तुम पृथ्वी पर बान्धोगे, वह स्वर्ग में बन्धेगा और जो कुछ तुम पृथ्वी पर खोलोगे, वह स्वर्ग में खुलेगा। मत्ती 18:18 19 देखो, मैने तुम्हे सांपों और बिच्छुओं को रौंदने का, और शत्रु की सारी सामर्थ पर अधिकार दिया है; और किसी वस्तु से तुम्हें कुछ हानि न होगी। लूका 10:19 7 इसलिये परमेश्वर के आधीन हो जाओ; और शैतान का साम्हना करो, तो वह तुम्हारे पास से भाग निकलेगा। याकूब 4:7 12 उसको यहोवा के दूत ने दर्शन देकर कहा, हे शूरवीर सूरमा, यहोवा तेरे संग है। न्यायियों 6:12 14 तब यहोवा ने उस पर दृष्टि करके कहा, अपनी इसी शक्ति पर जा और तू इस्राएलियों को मिद्यानियों के हाथ से छुड़ाएगा; क्या मैं ने तुझे नहीं भेजा? न्यायियों 6:14 23 यहोवा ने उस से कहा, तुझे शान्ति मिले; मत डर, तू न मरेगा। न्यायियों 6:23 2 इतिहास 20:17 - 21 tak यशायाह 61:1 यदि आप एक 🙌 सच्चे मसीही जीवन और चाल चलन , आशीष , बरकत , छुटकारा , चंगाई , सामर्थ्य , ताकत , अभिषेक , वरदान , उपवास और परमेश्वर की सारी भरपुरी अर्थात गंभीरता और अंत समय की चेतावनी आदि के बारे में जानना चाहते है 👇 तो आप नीचे दिए गए 👇 दोनों चैनल। चैनल No. 1 👉 (( परमेश्वर के वचन पवित्र Bible )) चैनल No. 2 👉 (( ‌ वचन Truth & Life Motivation )) इन दोनों चैनलों की प्लेलिस्ट और वीडियोस के द्वारा आप जान समझ और सीख सकते हैं। 🙏 🔴यदि आपका फोन नहीं उठाया गया तो आप हमें व्हाट्सएप पर प्रार्थना का विषय रिकॉर्डिंग में सेंड करने की कोशिश करें। 🙏 🔴Rev Suman Girdhar :- 9871704045 🔴Brother Shanky :- 9213762971 🔴Add:- 133 Avtar Enclave, Metro Pillar No.231, Paschim Vihar New Delhi:- 110063 , Near Paschim Vihar West Metro Station... #jesus #viral #motivation #live #vlog #worship #fact #baby #endtimes #revelation #church #prayer #sermon #service #viralvideo #viralshorts #instagram #food #wordofgod #holyspirit #miracle #testimony #परमेश्वरकेवचनपवित्रबाइबल #holybible #bible © copyright and fair use disclaimer © copyright and fair use disclaimer under section 107 of the copyright act 1976 allowance is for fair use for purpose sach as use criticism , news, reporting teaching, scholarship and research; fair use is a use permitted by copyright statute . NOTE :- I AM NOT THE ACTUAL OWNER OF THIS Background Music And These Photos And Videos Which Is Being Used Almighty God Bless You All 🙏... I Respect All Of The Owners... I respect To The Owners Of These Videos And Background Music...🙏 Almighty God Bless You Aboundantly And Richily 🙏 Because Your Material Is Being Used By Grace Of God 🙏

Comment