इस वीडियो में वृश्चिक लग्न, वृश्चिक राशि वालों के जीवन में सुख, और सुख में शैय्या सुख आपको कितना मिलेगा इस बात पर चर्चा की गयी है। आपके कुंडली में सप्तम भाव के जो स्वामी है उनका नाम शुक्र है। सप्तम भाव के कारक भी शुक्र ही होते है। जब स्वामी और कारक एक ही है तो सुख क्यों नहीं मिलना चाहिए ? आपको ये सुख अवश्य मिलना चाहिए। लेकिन अक्सर वृश्चिक लग्न वृश्चिक राशि वालोंके जीवन शैय्या सुख की कमी देखि गयी है। शैय्या सुख बहोत काम मात्रा में होता है, और मिलता भी है तो खंड खंड मात्रा में मिलता है। आप आपके कुंडली में स्वतः चेक करिये की आपको क्यों नहीं मिल रहा है और उसका परिहार क्या है। कैसे मिलेगा ? विशाखा, अनुराधा, ज्येष्ठा विशेष शाखा लेके आप चल रहे है। अनुराधा शनि का नक्षत्र है , तो बीच में शनि का वैराग्य है। शनि चाहता ही नहीं की आप दांपत्य जीवन में खुश रहे। क्यूंकि वैरागी है, उसको राग नहीं प्रिय है। आप अनुराधा के पास जायेंगे तो आप आत्मा परमात्मा के सम्बन्ध की बातें आप नहीं करेंगे। और शनि चाहता है की आप करोपथ पर अग्रशा रहिये। इसलिए इसको इम्पोटेंसी का गृह भी कहा गया है। कामनाओंकी पूर्ति का जो पार्ट है आपकी कुंडली में उसका नाम है कन्या। उत्तर फाल्गुनी हस्ता और चित्रा की शक्ति लेके चलता है।
आचार्य देव वृश्चिक राशी के जीवन में 💃शैय्या सुख💃 कितना मिलेगा कैसा रहेगा आपका रिलेशन शारीरिक संबंध के बारे में क्या कहना चाहते है ये जानने के लिए इस वीडियो को अंत तक देखिये।
*****************************************************************************
उपयोगी लिंक्स
*****************************************************************************
✅ वृश्चिक राशि मकर लग्न 💃 मीत ना मिला रे मन का 🌹सब पसंद करेगे सिवा उसके जिसके हो चुके हो💘 https://youtu.be/vkMUshKasJo
✅ धनु लग्न वृश्चिक राशि कोई ऐसा सगा नही जिसने इनको ठगा नही जानिये संक्षिप्त में - https://youtu.be/wGUMXI7nxRU