MENU

Fun & Interesting

ऐसे गाँव जहाँ एक भी पक्का घर नहीं||गुर्जर जाती का गाँव जहाँ आज भी बचपन में होती शादी||देवमाली गाँव

Yatra Guru Ji 1,123,863 lượt xem 1 year ago
Video Not Working? Fix It Now

ऐसे गाँव जहाँ एक भी पक्का घर नहीं||गुर्जर जाती का गाँव जहाँ आज भी बचपन में होती शादी||देवमाली गाँव


Pooja Maheshwari Channel:- https://youtube.com/@Vlogpoojamaheshwari?si=Gosj2dxGkTvJwd66


राजस्थान (Rajasthan) के ब्यावर जिले का देवमाली गांव (Devmali Village) कलयुग में सतयुग का अहसास कराता है. इस गांव में किसी भी मकान की छत पक्की नहीं है. 100 फीसदी शुद्ध शाकाहारी (Pure vegetarian) लोगों के इस गांव में आज तक चोरी (Theft) नहीं हुई. गांव में केरोसिन के जलाने पर रोक है. नीम के पेड़ (Neem tree) का बहुत सम्मान होता है. सभी ग्रामीण सुबह सुबह गांव की पूरी पहाड़ी के चारों तरफ नंगे पैर परिक्रमा करते हैं. इस पहाड़ी पर भगवान देवनारायण (Devnarayan) का मंदिर है. ग्रामीणों की भगवान देवनारायण में यहां के लोगों की गहरी आस्था (Faith) है।

गांव में शराब और मांस के सेवन, केरोसिन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध है. चौथी चीज जो गांव में प्रतिबंधित है वह है पक्की छत. सदियां गुजर गईं लेकिन देवमाली गांव में पक्की छत का एक भी मकान नहीं बना. घर में तमाम सुविधा उपलब्ध है लेकिन मकान जरूर कच्चे हैं. एक तरह से यहां करोड़पति भी कच्चे मकान में रहते हैं. यह गांव कलयुग में भी सतयुग का अहसास कराता है. साथ ही पूरे गांव में एक ही गोत्र के लोग रहते हैं. गांव का स्कूल और धर्मशाला पक्की बनी हुई है. एक भी इंच जमीन ग्रामीणों के पास नहीं है. गांव की सारी जमीन भगवान देवनारायण के पास है.


Follow me on Instagram - https://instagram.com/yatra_guruji_official_?igshid=YTQwZjQ0NmI0OA==


For Business purpose:- contactyatraguruji@gmail.com

Comment