साक्ष्य कि मसीह आन सांग होंग आत्मिक दाऊद, दूसरी बार आने वाला मसीह हैं, जिनकी बाइबल में भविष्यवाणी की गई है
जब प्रेरित यूहन्ना ने उस दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति को देखा जहां सारी मानव जाति नरक में जाएगी, तो वह रोया। लेकिन, प्राचीनों में से एक ने उससे कहा, “भविष्य में, दाऊद का मूल मुहबंद की गई बाइबल को खोलेगा और मानवजाति को बचाएगा।” दाऊद के जीवन के अनुसार मसीह आन सांग होंग ने 30 वर्ष की आयु में बपतिस्मा लिया, शेष 37 वर्षों को पूरा किया, और नई वाचा और हमारी स्वर्गीय माता के बारे में सत्य सहित बाइबल के उन रहस्यों को प्रकट किया जो मुहरबंद थे।
चर्च ऑफ गॉड में परमेश्वर की कौन सी योजना प्रकट हुई है, जहां सारी जातियां आती हैं?
चूंकि बाइबल के रहस्य केवल के दाऊद द्वारा ही खोले जा सकते हैं, इसलिए मानव जाति को दाऊद से मिलना चाहिए। दाऊद के रूप में आए मसीह आन सांग होंग ने इस अस्थायी जीवन के मामलों के बजाय मानव जाति को अनन्त स्वर्ग के राज्य के बारे में सिखाया। साथ ही, उन्होंने आत्मिक हव्वा, माता परमेश्वर के अस्तित्व के बारे में सिखाया, जो परमेश्वर की योजना के अंदर छिपी हुई थी। इसलिए, सभी जातियां चर्च ऑफ गॉड में जा रही हैं जहां माता परमेश्वर निवास करती हैं।
प्रकाशितवाक्य 5:4-5
तब मैं फूट फूटकर रोने लगा, क्योंकि उस पुस्तक के खोलने या उस पर दृष्टि डालने के योग्य कोई न मिला। इस पर उन प्राचीनों में से एक ने मुझ से कहा, “मत रो; देख, यहूदा के गोत्र का वह सिंह जो दाऊद का मूल है, उस पुस्तक को खोलने और उसकी सातों मुहरें तोड़ने के लिये जयवन्त हुआ है।”
इब्रानियों 9:27-28
और जैसे मनुष्यों के लिये एक बार मरना और उसके बाद न्याय का होना नियुक्त है, वैसे ही मसीह भी बहुतों के पापों को उठा लेने के लिये एक बार बलिदान हुआ; और जो लोग उसकी बाट जोहते हैं उनके उद्धार के लिये दूसरी बार बिना पाप उठाए हुए
दिखाई देगा।
इस वीडियो का प्रतिलिप्यधिकार चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी के पास है। अनधिकृत नकल और वितरण निषिद्ध है।
〖World Mission Society Church of God〗https://watv.org
〖India〗 https://indiawmscog.org/
〖WATV Media Cast〗 https://watvmedia.org/hi