महाशिवरात्रि पर गांव के शिव मंदिर में विशेष पूजा-पाठ और हवन समारोह | देखिए खास झलक
हर-हर महादेव!
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर हमारे गांव के शिव मंदिर में पूजा-पाठ, हवन का आयोजन किया गया। गांवभर के श्रद्धालु भोर से ही मंदिर में जुटे और पूरे भक्तिभाव से भगवान शिव की आराधना में लीन हो गए।
मंदिर प्रांगण में गूंजते वैदिक मंत्रों, शंखनाद और शिव भजनों ने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। शिवलिंग पर बेलपत्र, दूध, जल और गंगाजल से अभिषेक किया गया, साथ ही विशेष हवन में समस्त गांववासियों ने आहुति देकर सुख-समृद्धि और कल्याण की प्रार्थना की।
शिवरात्रि पर गांव के युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों और श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और शिव कृपा का अनुभव किया।
इस पावन दिन की हर एक झलक हमने इस वीडियो में संजोई है, आइए हमारे गांव की शिवभक्ति और शिवरात्रि महोत्सव का हिस्सा बनें और भोलेनाथ की कृपा प्राप्त करें। जय शिव शंकर! हर हर महादेव!
#महाशिवरात्रि2025 #शिवमंदिर #गांवकीशिवरात्रि #शिवभक्ति #रुद्राभिषेक #हरहरमहादेव #भोलेनाथ #npkstudioofficial #npkstudiovlogs
#Mahashivratri2025
#ShivMandir
#VillageTemple
#ShivratriCelebration
#MahaShivratriSpecial
#ShivPuja
#HawanCeremony
#VillageCulture
#IndianTradition
#TempleVibes
#ShivShankar
#BhaktiVibes
#SpiritualIndia
#RuralIndia
#ShivaDevotees
#ShivratriFestival
#HarHarMahadev
#ShivBhakti
#MahashivratriVlog
#HawanPuja