उत्तराखण्ड में इन दिनों 'देसी-पहाड़ी' को लेकर भारी घमासान मचा हुआ है। इसकी आड़ लेकर धामी सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पहाड़ के लोगों को विधानसभा के सदन में गाली दे डाली। क्या किसी मैदानी मूल के व्यक्ति को 'देसी' कहना उसका अपमान है? मैदानी मूल के लोगों को पहाड़ में 'देसी' कहा क्यों जाता है? ये 'देसी' शब्द पहाड़ के समाज में चलन में कैसे आया? इस पर शिक्षाविद् और संस्कृतिकर्मी डॉ. नंद किशोर हटवाल से यह बहुत जरूरी बातचीत। इस बातचीत को पूरा जरूर सुनिएगा, कई चीजें क्लियर हो जाएंगी।
#desi #desipahadi #originoftermdesiinuttarakhand #desipahadikyahai #manupanwar #manupanwaryoutubechannel #youtuberfromuttarakhand #uttarakhandnews #uttarakhandpolitics #uttarakhandnewsupdate #uttarakhandculture
Join this channel to get access to perks:
https://www.youtube.com/channel/UCEEaoa9G-11A6eh2SIyvOcA/join