राजस्थान की मिट्टी वीर सपूतों और संत महात्माओं की तपोभूमि रही हैं। इस धरा पर अनेकों वीर योद्धा और संत पुरुष अवतरित हुए और लोक कल्याण के कार्य किए तथा जनमानस में लोक देवता के रूप में पूजे गए।
ऐसे ही एक वीरयोद्धा और स्वभाव से संत पुरुष हुए राव मालदेव अर्थात रावळ मल्लिनाथ जी।
प्रस्तुत है मालाणी के शासक #राव_मालदेव अर्थात #रावळ_मल्लिनाथ और उनकी जीवन संगिनी सती #रानी_रूपादे की जीवन गाथा।
आप भी सुनें और जीवन धन्य करें।
#राजस्थानी_भक्ति_संगीत
#राजस्थानी_कथा_साहित्य
#देशी_वीणा_भजन
#राजस्थानी_वीणा_भजन
#रूपादे_री_बेल
यहां तक आए है तो चैनल को सब्सक्राइब ज़रूर करें ताकि आगे भी आपको ऐसे ही सुमधुर भक्ति भजन, कीर्तन और राजस्थानी कथा साहित्य सुनने को मिलते रहें।
#धन्यवाद...🙏🙂