MENU

Fun & Interesting

पृथ्वी की सबसे खुबसुरत जगह !

BUBBLES news 635,559 6 months ago
Video Not Working? Fix It Now

दुनिया का सबसे बड़ा बौद्ध मंदिर इंडोनेशिया के जावा में स्थित है। बोरोबुदुर के नाम से मशहूर ये मंदिर 9वीं शताब्दी में बनाया गया था और इसका निर्माण शैलेन्द्र राजवंश ने करवाया था, यह एक महायान बौद्ध मंदिर है, जो ऊंची पहाड़ियों पर बना हुआ है, लेकिन इस मंदिर के बारे में सबसे खास बात ये है, के ये सैकड़ो सालो तक ये ज्वालामुखी की राख के निचे दबा हुआ था, वर्ष 1814 में पहली बार इस मंदिर की खोज हुई, और इस पर मौजूद राख को हटाने का सिलसिला शुरू हुआ, मंदिर से राख को पूरी तरह से हट जाने में करीब बीस वर्षो का समय लग गया और उसके बाद ही बोरोबुदुर मंदिर की खूबसूरती और विशेषताओं को जाना गया, बोरोबुदुर को एक बड़े स्तूप की तरह बनाया गया है, इसका स्वरूप पिरामिड से प्रेरित है, और इस मंदिर में नौ मंजिलें हैं

Comment