वास्तु शास्त्र एक विज्ञान है इस पर अगर हम सही ढंग से नियमों का पालन कर अपना घर बनाते हैं तो जीवन में किसी प्रकार की कोई तकलीफ नहीं होती है मुख्य द्वार युद्ध हिंसा में गलत जगह बना है और उसके चलते परेशानी में लोग रहते हैं उसका क्या उपचार हो सकता है इस वीडियो में यही विश्लेषण किया गया है यह व्यक्तिगत मेरा मत है मानना नहीं मानना आप इसके लिए स्वतंत्र है धन्यवाद