बिना मिट़टी और कम पानी में घर पर ऐसे उगाएं हरा चारा Hydroponic technique for green fodder||
पशुओं के लिए हरा चारा डालना बहुत ही जरूरी होता है क्योंकि हरे चारे के बिना पशुओं में बहुत सी बिमारियां आ सकती हैं।
सभी पशुपालक अपने पषुओं के लिए हर समय हरा चारा उपल्बध नहीं करवा सकते।
क्योंकि ना तो वर्श भर खेतों में हरा चारा उपल्ब्ध रहता है और जिन पशुपालको के पास खुद की जमीन नहीं होती उनको भी हरा चारा लाने में समस्या आती है।
तो अब सवाल ये है कि पशुओं के लिए हरा चारा कहां से उपल्बध करवाया जाए तो इसका समाधान है हाईड्रोपोनिक फोडर यानि के अंकुरित चारा। अंकुरित चारा बिना जमीन और मिटटी के घर पर एक सेट लगाकर उगाया जा सकता है जिसमें सिर्फ बीज और पानी की जरूरत होती है। आखिर अंकुरित चारा कैसे उगाया जाए और इसमें हम कौन कौन सी फसलों का चारा उगा सकते हैं ये सब आपको इस वीडियो मे बताएंगे।
#HydroponicFodder #GreenFodder #HydroponicTechnique