"21वीं पशुधन गणना का कार्य अक्टूबर 2024 में शुरू हुआ था। यह एक बड़ा कार्य है, जो पूरे भारत में किया जा रहा है। लगभग 1 लाख कर्मी दूर-दराज के क्षेत्रों में जा रहे हैं। लगभग 25 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है, और यह 47 प्रतिशत क्षेत्रों में चल रहा है। इस बार हमने नई नस्लों को भी शामिल किया है, जैसे कुत्तों को पहली बार शामिल किया गया है। हमें उम्मीद है कि मार्च या अप्रैल तक कार्य पूरा हो जाएगा।" श्रीमती अलका उपाध्याय , सचिव, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, भारत सरकार द्वारा देश में शुरू पशुधन गणना के बारे में जानकारी साझा की गई ।
#21stLivestockCensus #animalhusbandry #DAHD