इस विंडोमें कन्या लग्न कन्या राशि के जातकों के बारे में इस वीडियो में चर्चा की गयी है। इनके गन धर्म की, पूरे व्यक्तित्व के छोटे छोटे चीजोंका भी वर्णन किया गया है। इनके क्या गुप्त रहस्य है ? क्या इनके व्यक्तित्व में खासियत है? क्या कमियां है और किन विशिष्टताओंको लेके चलते है? कालपुरुष की कुंडली में जो कन्या राशि है, वो खष्टम भाव में आती है। जीवन में आप संघर्ष के लिए आये है। कालपुरुष के भाव को लेके आप आते है तो उस तरह का प्रभाव आपके जीवन में जरूर मिलेगा। हर राशि का अपना एक अलग व्यक्तित्व होता है। आपके कन्या राशि के स्वामी बुध है तोह आप पर बुध का प्रभाव रहेगा। आपका स्वाभाव भी बदलता रहेगा कभी अच्छा महसूस करेंगे कभी तुरंत दुखी हो जायेंगे। पृथ्वी तख्त होनेसे सहनशक्ति बहोत है आप में। इस राशि का प्रतीक चिन्ह है एक लड़की जो नाव में है और उसके हाथ में गेहू की बोरी और एक हाथ में लाल टेन है। इसका महत्व क्या है ? इस राशि का भाग्योदय कैसा होगा ? यह राशि के लोगों के क्या गन और अवगुण है ? इनका व्यक्तिमत्व कैसा होगा? खुद को जानिए 27 नक्षत्र 12राशियां 9 ग्रह का क्या मैसेज है? इन सब चीज़ों की जानकारी दी है इस वीडियो में तोह कृपया वीडियो को अंत तक देखिये।
*****************************************************************************
उपयोगी लिंक्स
*****************************************************************************
✅योगेश्वर कृष्ण जी का मोरपंख 🦚का मुकुट धारण करने का रहस्य🌷ज्योतिष के 👁️👁️से🦃🎯 https://youtu.be/IILtUpBUoJ0
✅ वृश्चिक राशि अनुराधा नक्षत्र की महिलाए संपूर्ण गुप्त रहस्य उपाय जो दुख को कम करे - https://www.youtube.com/watch?v=qt6LrjR75Jw&t=4s