MENU

Fun & Interesting

आँखों के नीचे काले घेरे को जड़ से ख़त्म करने के आसान घरेलू उपाय | Dark Circles Treatment At Home |

Video Not Working? Fix It Now

आँखों के नीचे काले घेरे को जड़ से ख़त्म करने के आसान घरेलू उपाय | Dark Circles Treatment At Home | आंखों के नीचे दिखने वाले काले घेरे चेहरे की सुंदरता बिगाड़ देते हैं। महिला हो या पुरुष काले घेरे की समस्या ज्यादातर लोगों को परेशान करती है। इसके कई कारण हो सकते हैं। कभी नींद ना पूरी होना तो कभी हार्मोंस की वजह से काले घेरे चेहरे पर उभर आते हैं। वहीं जेनेटिक वजह से भी काले घेरे होते हैं। महिलाएं तो इन काले घेरों को छिपाने के लिए मेकअप का सहारा लेती हैं। लेकिन नेचुरल ब्यूटी चाहती हैं तो जरूरी है कि इन डार्क सर्कल का स्थाई इलाज किया जाए। इसलिए रसोई में रखी इन चीजों को इस्तेमाल कर सकती हैं। जिससे डार्क सर्कल की समस्या से छुटकारा मिल जाए। कच्चे दूध की मदद से भी काले घेरे की समस्या को दूर किया जा सकता है। बस रूई के टुकड़े को कच्चे दूध से भिगो लें और इसे आंखों के ऊपर रखकर दस मिनट के लिए छोड़ दें। दिन में कम से कम दो बार इस उपाय को करने से आंखों के आसपास की त्वचा का रंग सही होने लगेगा। डार्क सर्कल के साथ अगर थकान और नींद ना पूरी होने की वजह से आंखों के नीचे आईबैग बन जाए तो खीरे की स्लाइस तेजी से असर दिखाती है। खीरे के गोल स्लाइस को आंखों पर रखें। इससे आईबैग कम होते हैं और आंखों पर दिखने वाली थकान खत्म हो जाती है। #viral #darkcircles #viralvideo #homeremedies #helthcare #darkcirclesremoval #best #eyecaretips #darkcirclesremedy Join this channel to get access to perks: https://www.youtube.com/channel/UCsKLp5pTWQ5HA7wPA8A6CYA/join If you need dental related and any help you can email me [email protected] follow me on Instagram https://instagram.com/smile_openly_with_dr_poonam?igshid=ZDdkNTZiNTM=

Comment