MENU

Fun & Interesting

पुरखा सुमरनी गोंडवानी लोकगीत।। गायक देवरत शाह धुर्वे।।

Video Not Working? Fix It Now

पुरखा सुमरनी गोंडवानी लोकगीत।। गायक देवरत शाह धुर्वे ।। यह गीत परतेती परिवार के पुरखों को समर्पित है, जिन्होंने समाज के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिए । ऐसे महान ज्ञानवान बुद्धिमान बुद्धिजीवीओ के आत्मा को शांति मिले।आत्मा को प्रकृति शक्ति बड़ादेव शांति प्रदान करे ।। इस गीत के कॉपीराइट आधार शाह मरावी के पास अधिकृत है, इस गाने को कॉपीराइट करके यूट्यूब या अन्य चैनलों में डालना कानूनन अपराध है। भारतीय फिल्म कॉपीराइट 1958 एक्ट के तहत कानूनी करवाई की जाएगी।। हमारे गोंडवानी गीत संगीत मनोरंजन तक ही सीमित नहीं है, इनमें कुछ भाव छुपे हैं कुछ उद्देश छुपा हुआ है कुछ जागृति चेतना छुपी हुई है। जिन्हें हम दर्शाने का प्रयास गीत संगीत के माध्यम से करते हैं इन गोंडवानी गीतों को सुने और धुनें तथा अपने व्यवहारिक जीवन में मानने का प्रयास करें ।। धन्यवाद 🙏🙏 आप सभी को सादर सेवा जोहार स्वीकार हो ।।।

Comment