MENU

Fun & Interesting

पंजाबी कहानी-दो मिनट और रुक जा | लेखक जिंदर |अनुवादक- सुभाष नीरव

Sahitya Nidhi 898 2 days ago
Video Not Working? Fix It Now

जिन्दर (His real name is Harjinder pal) एक प्रसिद्ध पंजाबी लेखक हैं. वे जलंधर के रहने वाले हैं और उन्होंने पंजाबी साहित्य में कई रचनाएं की हैं. उनके लिखे गए कई लेखों का अनुवाद कई भारतीय और पाकिस्तानी भाषाओं में हो चुका है. जिन्दर के बारे में ज़्यादा जानकारीः उन्होंने साल 1992 में लिखना शुरू किया था. उनके पास अंग्रेज़ी में मास्टर्स की डिग्री है. वे पंजाब परिवहन विभाग से रिटायर हो चुके हैं. उन्होंने आठ शॉर्ट स्टोरी कलेक्शन, दो ट्रैवलॉग, और एक आत्मकथा लिखी है. उनके लिखे गए कहानियां गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (अमृतसर), पंजाबी यूनिवर्सिटी (पटियाला), महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी (बीकानेर) और दूसरे कॉलेजों के पाठ्यक्रम में शामिल हैं. उन्होंने कहा था कि पंजाब के बंटारे और उनके दादा से सुनी गई कहानियों ने उन्हें झकझोर दिया और वे अपनी नज़रिए से उन पर लिखना चाहते हैं.

Comment