MENU

Fun & Interesting

शेर या बाघ में से असली राजा कौन है ?

BUBBLES news 83,274 2 months ago
Video Not Working? Fix It Now

हमारे पास दो दावेदार है, अफ़्रीकी शेर और भारतीय बाघ, अफ़्रीकी शेर को जंगल का राजा कहा जाता है, हालाँकि मेरे अनुसार अफ़्रीकी शेर सवाना के राजा है, सवाना का जंगली मैदान मध्य अफ्रिका के एक बेहद बड़े भू भाग पर फैला हुआ है, और अधिकांश अफ़्रीकी शेर यहीं निवास कर रहे है, ये जानवर निर्वीवाद रूप से अफ्रिका महाद्वीप का सर्वश्रेष्ठ शिकारी जानवर है, ये धरती की एकमात्र ऐसी बिल्ली प्रजाति भी है, जो समूह में रहती है, और शेरो के समूह के सामने किसी बाघ का टिक पाना कतई सम्भव नहीं है, हालाँकि हम जब शेर एवं बाघ के मुकाबले की बात करते है, तो निश्चित रूप से वहां अकेले शेर से अकेले बाघ के ही मुकाबले की बात हो रही होती है

Comment