किसान आदेश पिछले कुछ सालों से ऑर्गेनिक खेती कर रहे हैं और इन्होंने अपनी जमीन को प्राकृतिक तरीके से उपजाऊ बनाया है और इसी जमीन में यह प्राकृतिक धान उगाते हैं इसी धान से निकलने वाला चावल बेहद गुणकारी है क्योंकि इसमें किसी भी तरह का रासायनिक खाद और केमिकल पेस्टीसाइड नहीं है इसलिए यह शुद्ध ऑर्गेनिक चावल है और इसी कारण यह हमें बीमारियों से बचाने में भी सहयोग करता है क्योंकि कई बार ज्यादा पेस्टिसाइड या ज्यादा रासायनिक खाद डालने के कारण उसका रेसिड्यू फसल में आ जाता है और उसका प्रभाव सेहत पर पड़ता है इसीलिए केमिकल फ्री प्राकृतिक खेती करने वाले किसान जो उत्पाद अपने खेतों में तैयार करते हैं या उगाते हैं वह सेहत के लिए बेहद गुणकारी होते हैं ऐसे ही किसानों को हम आपसे टेक्निकल फार्मिंग के माध्यम से मिलवाते हैं इसी कड़ी में आदेश किसान की पूरी बात जरूर सुनिए ताकि पता चले कि यह कितनी मेहनत से हमारे लिए शुद्ध चीज उगा रहे हैं
#rice #naturalfarming #farming #organicfood #agriculture #organics #organicsfarming #ricefarming #chemicalfreefarming