शहाबुद्दीन भारतीय राजनीति का वो बाहुबली नेता है जो अपने आपराधिक कामों के लिए जाना जाता है. शहाबुद्दीन, बिहार के सीवान से चार बार सांसद और दो बार विधायक रह चुका है. साल 2004 में शहाबुद्दीन जेल से चुनाव लड़ा और जीत भी गया. फिलहाल वो एक पत्रकार के हत्याकांड में सजा काट रहा है. श्रीवर्धन त्रिवेदी इस माफिया डॉन की कहानी बता रहे हैं..आप भी देखिए.