जौलीग्रांट पुलिस चौकी के पास होटलपैराडाइज में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की खबर निकली कुछ और?
कल किसी व्यक्ति के द्वारा एक खबर प्रसारित की गई की जौली ग्रांट पुलिस चौकी के सामने होटल Pride में एक युवती के साथ गैंग रेप हुआ और लड़की यहां तक कैसे पहुंची जिससे हड़कंप मच गया जिसके बाद बजरंग दल सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता पुलिस चौकी जौली ग्रांट पहुंच गए।
जोकि खबर गलत तरीके से प्रसारित की गई।
लेकिन होटल के कर्मचारियों और पुलिस के द्वारा पता चला कि लड़की ने आत्म हत्या की है।
फिलहाल मृत शरीर को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया जिसकी जांच रिपोर्ट आनी बाकी रहेगी।
आप सभी से अनुरोध है किसी भी खबर को तोड़ मरोड़ कर न पेश करें प्रतिक्रिया मर्यादित और सोच समझकर लिखें संदेश को शेयर जरूर करें।
देवभूमि जैसी धरती पर दैत्यों जैसा ए काम सरकार के लिए भी एक चुनौती है।
बहर हाल इतना ही लेकिन खबर से पूरे उत्तराखंड में सनसनी मच गई है।