MENU

Fun & Interesting

आठ करोड़ के मायरे की फुल स्टोरी। नागौर में अर्जुन भागीरथ महरिया। हरिराम किंवाड़ा जेवीपी मीडिया

JVP Media Group 354,602 2 years ago
Video Not Working? Fix It Now

भारत के साथ ही दुनिया भर में भाइयों का बहन के प्रति प्रेम और समर्पण की एक मिसाल नागौर जिले के महरिया परिवार ने पेश की है। मेहरिया भाइयों ने अपनी माता श्री कंवराई देवी राधाकिशन जी महरिया के सानिध्य में अपनी लाडली बहन भंवरी देवी गणेश जी गोदारा के पुत्र सुभाष गोदारा के विवाह के अवसर पर 8 करोड रुपए का मायरा भर के इतिहास रच दिया है। नागौर की पूर्व प्रधान कंवराई देवी के छह पुत्र हैं और सभी संयुक्त परिवार में रहने की मिसाल कायम कर रहे हैं। सबसे बड़े भाई अर्जुनराम महरिया अखिल भारतीय वीर तेजाजी जन्मस्थली संस्थान खरनाल के अध्यक्ष रह चुके हैं और भागीरथ महरिया खींवसर विधानसभा से बीजेपी के एमएलए प्रत्याशी हैं। इनके छोटे भाई हरिराम, उम्मेदाराम, मेहराम और प्रहलाद महरिया भी खेती किसानी और ठेकेदारी का कार्य करते हैं। सभी छह भाइयों के बेटे और बेटियां भी बहुत उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त कर के विभिन्न क्षेत्रों में नए कीर्तिमान बनाने की तैयारी कर रहे हैं। नागौर जिले में मायरा की एक अद्भुत परंपरा है जिसमें सभी गांव और आसपास के लोग सामूहिक रूप से हर्ष और उल्लास के साथ में बहन के घर नाचते गाते पहुंचते हैं। मेहरिया परिवार भी अपने गांव - ढींगसरा से 500 गाड़ियों के काफिले के साथ हजारों लोगों को साथ लेकर रंग बिरंगे विभिन्न परिधानों में सजी धजी महिला शक्ति, पारंपरिक संस्कृति के प्रतीक बैलगाड़ी , ट्रैक्टर एवं अन्य शाही रथों में तेजा गायन करते हुए चले। इस ऐतिहासिक और विश्व के सबसे बड़े माने जाने वाले मायरे में महरिया परिवार ने अपनी बहन भंवरी देवी गणेश जी गोदारा गांव- रायधेनु को सौ बीघा खेती की जमीन, एक बीघा का प्लॉट, खेती करने के लिए ट्रैक्टर - ट्रॉली, सवा चौदह किलो चांदी, सवा किलो सोना, गांव के 800 परिवारों को चांदी के सिक्के, 40 पारिवारिक सदस्यों को सोने की अंगूठियां, आठ सदस्यों को सोने की चैन, दो करोड़ से अधिक की नकद राशि और अन्य उपहार सामग्री समेत कुल योग आठ करोड रुपए का समर्पण किया है। जेवीपी मीडिया ग्रुप के चेयरमैन हरिराम किंवाड़ा के निर्देशन में संपूर्ण कार्यक्रम का विशेष कवरेज करते हुए स्पेशल डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्माण किया गया है। अब तक के सबसे बड़े मायरे में महरिया परिवार के विशेष निवेदन और आग्रह पर आए केंद्रीय मंत्री सी आर चौधरी , नागौर के विधायक मोहन राम चौधरी, नागौर कोऑपरेटिव के चेयरमैन रहे जगन्नाथ बुड़बक, पूर्व विधायक रामचंद्र जारोड़ा, खींवसर के प्रधान जगदीश बिड़ियासर, जायल के पूर्व प्रधान रिद्धकरण लोमरोड , मूंडवा के प्रधान रेवंत करण डांगा , जायल के पूर्व प्रधान राजेश सांगवा, कुचेरा नगर पालिका के चेयरमैन तेजपाल मिर्धा समेत गणमान्य जनों ने महरिया परिवार की भूरी भूरी प्रशंसा की। इस बहुत ही शानदार समारोह में शिक्षा, समाज सेवा, प्रशासन, खेल, कला, राजनीति, व्यापार, वाणिज्य , पत्रकारिता समेत तमाम क्षेत्रों के महानतम लोग मौजूद रहे। इस ऐतिहासिक मायरे का कवरेज करने के लिए कई सारे टीवी चैनल, यूट्यूबर और मीडियाकर्मी आए। महरिया परिवार के इस ऐतिहासिक और शानदार मायरे की सबसे खूबसूरत बात यह रही कि सभी छह भाइयों ने एकता का अद्भुत परिचय दिया और समाज में बहन बेटियों के प्रति समर्पण का उदाहरण पेश किया। महरिया परिवार मूल रूप से किसान हैं। इसके साथ ही इनका कॉन्ट्रैक्टरशिप का भी बड़ा बिजनेस है । महरिया परिवार जरूरतमंद होनहार विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए मदद करना, गरीब कन्याओं का विवाह करवाना और गौशालाओं के विकास में भी अभूतपूर्व योगदान दिया है और लगातार दे रहे हैं। । जय हो तेजल तपधारी। जय श्री रालाबाबा धाम किंवाड़ा 9784412859

Comment