किसी भी कार्य को करने के लिए आपको एक शुभ मुहूर्त की जरूरत होती है। इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण है तिथि का शुभ होना । आज इस विडियो में आप सीखेंगे की कौन सी तिथि शुभ है और कौन सी तिथि अशुभ है । यह बहुत महत्वपूर्ण ज्ञान हैै, इस सूत्र को आप जरूर सीखें और जरूर आजमाएँ । अपने अनुभव हमसे कमेंट बाक्स में साझा करें ।
परिचय -
पं. ब्रजेश पाठक "ज्यौतिषाचार्य"
लब्धस्वर्ण पदक B.H.U. 2019 बैच
शैक्षिक योग्यता -
* आचार्य- काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी ।
* शास्त्री- राष्टिय संस्कृत संस्थान, लखनऊ ।
* I.Sc & 10th - झारखंड अधिविद्य परिषद, राँची ।
अनुभव-
* सन् 2009 से ज्योतिष की मुखर सेवा ।
* हजारों कुंडलियों का विश्लेेषण ।
* 500 से अधिक ग्रन्थों का अध्ययन, मनन, स्वाध्याय ।
* दो वर्ष तक पंचांग प्रकाशन समिति में सेवा ।
* कई पत्र पत्रिकाओं में अनेकों शोध लेखों का निरंतर प्रकाशन ।