MENU

Fun & Interesting

पिता की वासना और बीदर के बादशाह की हैवनीयत की शिकार - संत कान्होपात्रा की कहानी Kanhopatra

Kahaniyon ki Chaupal 293,821 10 months ago
Video Not Working? Fix It Now

कान्होपात्रा की कहानी। कान्होपात्रा महाराष्ट्र के वरकारी संप्रदाय की एक प्रसिद्ध संत हैं जिनकी कहानी दर्द और भक्ति से ओत प्रोत है। कान्होपात्रा का जन्म एक वेश्या के घर में हुआ और उन्होंने नाचने गाने की शिक्षा भी ली पंरतु उनका मन सांसारिक सुखों से हटकर भक्ति में ही रमा रहता था। उनके जीवन में एक समय ऐसा आया जब उनकी सुंदरता पर उनका जैविक पिता ही मोहित हो उठा और उनको चाहने लगा। इसी समय उन्होंने भगवान बिट्ठल के बारे में सुना और फिर कान्होपात्रा ने अपना जीवन भगवान बिट्ठल को समर्पित कर दिया। लेकिन उनका पिता बीदर के बादशाह पास गया और उसे कान्होपात्रा के लिए उकसाया, जिसके कारण कान्होपात्रा को भगवान बिट्ठल के श्री चरणों में स्वयं को समाहित करना पड़ गया। यह पूरी कहानी आपको दर्द और भक्ति से ओत प्रोत कर देगी। Story of Kanhopatra Woman Saint of Maharashtra Kahaniyon Ki Chaupal #story #stories #kahani #kahaniya #historical

Comment