गुरू घासीदास बाबा जी के जीवन चरित्र पर आधारित झांकी कार्यक्रम ll मंजगाव ll 2020 की नयी पेशकश
🙏🌹🌹जय सतनाम साथियों🌹🌹🙏🙏
परम पूज्य गुरु घासी दास बाबा के जन्म दिवस पर हमारी ओर से आप सभी को हार्दिक शुभकामनाए।
आप सभी को 18 दिसंबर मुबारक हो।
विगत 26 वर्षों से हम पंथी का कार्यक्रम चलाते आ रहे हैं,हम पंथी के साथ गुरु घासी दास बाबा के जीवन चरित्र पर आधारित झांकी का कार्यक्रम दिखाते हैं, अतः हमें एक बार सेवा का अवसर जरूर दे।
🌷🌷धन्यवाद 🌷🌷
🌹🌹जय सतनाम🌹🌹
अध्यक्ष कलाकार- मनोहर लहरिया
सहयोगी कलाकार - राजेन्द्र जांगड़े
संचालक - नंदकुमार घृतलहरे
तबला - फलित जांगड़े
झुमका - किशुन पुरेना
झांझ - चूनेश्वर पुरेना
और समस्त पंथी पार्टी
कार्यक्रम हेतु संपर्क करें - 9340938391
पता- ग्राम - मजगांव , जिला- बेमेतरा, छत्तीसगढ़