MENU

Fun & Interesting

एक ऐसे उपवास🔥की ताकत जो तेरी ज़िन्दगी 💪 बदल देगा। 👊 इसे जान ले क्योंकि यह सिर्फ तेरे हाथों में है।

Video Not Working? Fix It Now

🔥🔥🔥🛑🛑💪💪👊👊🔥🔥 https://www.youtube.com/playlist?list=PL_7a7oL1-9mn4dcbZRrGbeLNvtP2OwyuB 🙏🙏🙌🙌🙇‍♂️🙇‍♂️✝️✝️💪 परमेश्वर के जीवित वचन से शक्तिशाली सामर्थ्य प्रार्थना और अद्भुत वचन और जीवन बदलने वाली जिंदा गवाहीया जो आपकी परिस्थितियों और जिंदगी के हर एक पल से बात करेंगे और आपका जीवन बदल जाएगा | प्रभु के लिए थोड़ा समय निकालने की कोशिश करें | और शेयर सब्सक्राइब करें प्रभु आप सभी को बहुत आशीष देता रहे आमीन 🙏💪✝️✝️🙏🙏🙇‍♂️🙇‍♂️🙌🙌😇 For Pray Rev. Rajesh Girdhar :- 9971559891 Rev Suman Girdhar :- 9871704045 Add:- 133 Avtar Enclave, Metro Pillar No.231, Paschim Vihar New Delhi:- 110063 , Near Paschim Vihar West Metro Station... https://www.facebook.com/groups/2922835007943751/?ref=share 🛑🛑🙏🙏🛐🔥🔥🔥परमेश्वर के वचन सुनने जानने और समझने के लिए इस ग्रुप के सदस्य बने आशीष और उद्धार पाए औरों के लिए भी आशीष और उद्धार का कारण बने। 🛑🛑💯💯🙏🙏🛐🛐🔥🔥 4 तब सेनाओं के यहोवा का यह वचन मेरे पास पहुंचा; जकर्याह 7:4 5 सब साधारण लोगों से और याजकों से कह, कि जब तुम इन सत्तर वर्षों के बीच पांचवें और सातवें महीनों में उपवास और विलाप करते थे, तब क्या तुम सचमुच मेरे ही लिये उपवास करते थे? जकर्याह 7:5 6 और जब तुम खाते-पीते हो, तो क्या तुम अपने ही लिये नहीं खाते, और क्या तुम अपने ही लिये नहीं पीते हो? जकर्याह 7:6 8 फिर यहोवा का यह वचन जकर्याह के पास पहुंचा, सेनाओं के यहोवा ने यों कहा है, जकर्याह 7:8 9 खराई से न्याय चुकाना, और एक दूसरे के साथ कृपा और दया से काम करना, जकर्याह 7:9 10 न तो विधवा पर अन्धेर करना, न अनाथों पर, न परदेशी पर, और न दीन जन पर ; और न अपने अपने मन में एक दूसरे की हानि की कल्पना करना। जकर्याह 7:10 11 परन्तु उन्होंने चित्त लगाना न चाहा, और हठ किया, और अपने कानों को मूंद लिया ताकि सुन न सकें। जकर्याह 7:11 12 वरन उन्होंने अपने हृदय को इसलिये बज्र सा बना लिया, कि वे उस व्यवस्था और उस वचनों को न मान सकें जिन्हें सेनाओं के यहोवा ने अपने आत्मा के द्वारा अगले भविष्यद्वक्ताओं से कहला भेजा था। इस कारण सेनाओं के यहोवा की ओर से उन पर बड़ा क्रोध भड़का। जकर्याह 7:12 13 और सेनाओं के यहोवा का यह वचन हुआ, कि जैसे मेरे पुकारने पर उन्होंने नहीं सुना, वैसे ही उसके पुकारने पर मैं भी न सुनूंगा; जकर्याह 7:13 16 जब तुम उपवास करो, तो कपटियों की नाईं तुम्हारे मुंह पर उदासी न छाई रहे, क्योंकि वे अपना मुंह बनाए रहते हैं, ताकि लोग उन्हें उपवासी जानें; मैं तुम से सच कहता हूं, कि वे अपना प्रतिफल पा चुके। मत्ती 6:16 17 परन्तु जब तू उपवास करे तो अपने सिर पर तेल मल और मुंह धो। मत्ती 6:17 18 ताकि लोग नहीं परन्तु तेरा पिता जो गुप्त में है, तुझे उपवासी जाने; इस दशा में तेरा पिता जो गुप्त में देखता है, तुझे प्रतिफल देगा॥ मत्ती 6:18 3 वे कहते हैं, क्या कारएा है कि हम ने तो उपवास रखा, परन्तु तू ने इसकी सुधि नहीं ली? हम ने दु:ख उठाया, परन्तु तू ने कुछ ध्यान नहीं दिया? सुनो, उपवास के दिन तुम अपनी ही इच्छा पूरी करते हो और अपने सेवकों से कठिन कामों को कराते हो। यशायाह 58:3 4 सुनो, तुम्हारे उपवास का फल यह होता है कि तुम आपस में लड़ते और झगड़ते और दुष्टता से घूंसे मारते हो। जैसा उपवास तुम आजकल रखते हो, उस से तुम्हारी प्रार्थना ऊपर नहीं सुनाई देगी। यशायाह 58:4 5 जिस उपवास से मैं प्रसन्न होता हूं अर्थात जिस में मनुष्य स्वयं को दीन करे, क्या तुम इस प्रकार करते हो? क्या सिर को झाऊ की नाईं झुकाना, अपने नीचे टाट बिछाना, और राख फैलाने ही को तुम उपवास और यहोवा को प्रसन्न करने का दिन कहते हो? यशायाह 58:5 6 जिस उपवास से मैं प्रसन्न होता हूं, वह क्या यह नहीं, कि, अन्याय से बनाए हुए दासों, और अन्धेर सहने वालों का जुआ तोड़कर उन को छुड़ा लेना, और, सब जुओं को टूकड़े टूकड़े कर देना? यशायाह 58:6 7 क्या वह यह नहीं है कि अपनी रोटी भूखों को बांट देना, अनाथ और मारे मारे फिरते हुओं को अपने घर ले आना, किसी को नंगा देखकर वस्त्र पहिनाना, और अपने जातिभाइयों से अपने को न छिपाना? यशायाह 58:7 8 तब तेरा प्रकाश पौ फटने की नाईं चमकेगा, और तू शीघ्र चंगा हो जाएगा; तेरा धर्म तेरे आगे आगे चलेगा, यहोवा का तेज तेरे पीछे रक्षा करते चलेगा। यशायाह 58:8 9 तब तू पुकारेगा और यहोवा उत्तर देगा; तू दोहाई देगा और वह कहेगा, मैं यहां हूं। यदि तू अन्धेर करना और उंगली मटकाना, और, दुष्ट बातें बोलना छोड़ दे, यशायाह 58:9 10 उदारता से भूखे की सहायता करे और दीन दु:खियों को सन्तुष्ट करे, तब अन्धियारे में तेरा प्रकाश चमकेगा, और तेरा घोर अन्धकार दोपहर का सा उजियाला हो जाएगा। यशायाह 58:10 यशायाह 58:11 यशायाह 58:12 योएल 1:13 - 14 योएल 2 : 12-17 मलाकी 1:6 7 तौभी तुम पूछते हो कि हम किस बात में तुझे अशुद्ध ठहराते हैं? इस बात में भी, कि तुम कहते हो, यहोवा की मेज तुच्छ है। मलाकी 1:7 Inspiration #Success #FireSermon #Motivation #SundayPrayerMeeting #SundayLiveSermon #SundayOnlinePrayer #शक्तिशालीप्रार्थना #Healing #परमेश्वरकेवचन copyright and fair use disclaimer copyright and fair use disclaimer under section 107 of the copyright act 1976 allowance is for fair use for purpose sach as use criticism , news, reporting teaching, scholarship and research; fair use is a use permitted by copyright statute . NOTE :- I AM NOT THE ACTUAL OWNER OF THIS Background Music... I Respect of the Owner... Music in this video Learn more Listen ad-free with YouTube Premium Song Nostalgy Artist Aleksandr Shamaluev Album Sad Music Licensed to YouTube by HAAWK for a 3rd Party (on behalf of AShamaluevMusic); HAAWK Publishing Music Info: AShamaluevMusic - Nostalgy. Music Link: https://youtu.be/_DA0mdtL-jI

Comment