प्रभु श्रीराम व सीता मैय्या के विवाह अवसर को बताती हुई ये कुमाऊंनी होली वास्तव में शानदार है। वैसे तो उत्तराखंड के पूरे कुमाऊं क्षेत्र में होली गायन की परम्परा काफी समृद्ध है, उसमें भी काली कुमाऊं (वर्तमान में चम्पावत जिला) की खड़ी होली काफी प्रसिद्ध है। बड़े-बड़े ढोलों के साथ सामूहिक व लयबद्ध तरीके से गाई जाने वाली खड़ी होली का अपना एक अलग आनन्द है। इसमें भक्ति रस की होलियां भी हैं तो शृंगार रस की भी। आप भी भक्ति रस में भीगी हुई गांव सुईं (लोहाघाट) की प्रसिद्ध वेदान्ती खड़ी होली "सीता परमेश्वर वर पाए..." का आनन्द लीजिए।
(Kumaoni Khari holi, Sui, Lohaghat (Champawat) Uttarakhand
---------------------
#kumaonikhadiholi
#khadiholi
#classicalholi
#champawatholi
#lohaghatholi
#uttarakhandholi
#uttarakhandculture
-------------------------------------
"मन्नू की मोटर", एक प्रयास है नई जगह, नए लोग और नई संस्कृति से रूबरू होने का। यहां हम बात करेंगे घूमने-फिरने की और साझा करेंगे अपने अनुभव...।
यहां आप पर्यटक स्थलों के विषय में विस्तार से जानकारी हासिल कर सकते हैं। साथ ही कोशिश है कि Mannu ki Motor के माध्यम से हम उन तमाम अनछुए पहलुओं को सामने ला सकें, जो समाज के लिए बेहद जरूरी हैं।
यदि आप अपने इलाके में "मन्नू की मोटर" को बुलाना चाहते हैं तो कमेंट के माध्यम से हमसे संपर्क अवश्य कीजिएगा। हमसे जुड़े रहने के लिए चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूलें। धन्यवाद।