श्रीमती रामेश्वरी भट्ट मांगल गीतों की एक प्रमुख लोकगायिका है।वे अपने पति के साथ सारी गाँव में रहती है।सारी गाँव में देवरियाताल मार्ग पर शिवालय में अपने पति के साथ रहती है।रामेश्वरी भट्ट वैसे तो बचपन से ही मांगल,जागर और खुदेड गीत गाती थी लेकिन 2000 के बाद उन्होंने जागर गीतों को प्रारंभ किया.. उनसे मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.. मिलकर ऐसा लग नहीं की इतनी प्रसिद्ध लोग गायिका से हम मिल रहे हैं बिल्कुल साधारण रहना बातचीत करना.. इनके साथ में उनकी माताजी भी रहती है अपनी दिनचर्या अपनी व्यस्त दिनचर्या में अपनी माताजी की देखभाल भी बहुत अच्छे अच्छे से करती है.. इनको ऐसी मार्त शक्ति को हमारी तरफ से शत-शत नमन...