नमस्कार आप देख न्यूज आपका और आज हम पश्चिम सिंहभूम जिले के टोटो थाना क्षेत्र अंतर्गत तुम्बाहाका और सरजोमबुरु के वर्तमान स्थिति को जानेंगे । ये दोनो जगह कोल्हान इलाके का सबसे घोर नक्सल प्रभावित इलाका था । और सबसे खतरनाक इलाका भी । मगर तुम्बाहाका गांव में जबसे सुरक्षा बलो के कैंप बनाए गए हैं तब से इस इलाके में क्या क्या बदलाव हुए हैं उसी को आज मैं आपको वीडियो में दिखाने वाला हुं। मगर उससे पहले जानते हैं इस इलाके के बारे में । तुम्बाहाका और सरजोम ये दोनो गांव घनघोर जंगलों के बीच है जहां तक पहुंचने के लिए कई जंगलों कई गांवों को पार करके जाना पड़ता है । इस गांव में जाने के लिए दो रास्ते हैं एक है रेंगडा हातू से होकर दूसरा है अंजेदबेड़ा पाटातोरोप के रास्तों से । ये दोनो गांव में और आस पास 2023 में माओवादियों का जमावड़ा था और एक करोड़ ईनामी माओवादी मिश्रीर बेसरा का दस्ता इसी इलाके में रहता था । दिन में भी माओवादियों गांव में पहुंच जाते थे बैठक करते थे उनके खाना बनते थे और उनका ये सबसे सुरक्षित अड्डा बन चुका था । गांव के कुछ ही दूर जंगलों में भाकपा माओवादी संगठन के पोलित ब्यूरो मेंबर और सेंट्रल कमेटी मेमर मिसिर बेसरा का कैंप बनाया ग
#jharkhand
#news
#chaibasa