MENU

Fun & Interesting

लसूडिया धाम के गादीपति महाराज मेवाड़ क्षेत्र के दौरे पर,लेखा-जोखा,भजन-सत्संग आयोजन,हर्षोल्लास के साथ

AAJ TAK VAGAD NEWS 53,689 lượt xem 2 years ago
Video Not Working? Fix It Now

*लसूडिया धाम के गादीपति महाराज विक्रमजी मेवाड़ क्षेत्र के दौरे पर जहां लेखा-जोखा एवं भजन सत्संग कार्यक्रम का आयोजन हर्षोल्लास धूम धाम के साथ हुआ*


लसूड़िया धाम के संत सुरमाल दास जी महाराज के गादी के वर्तमान गादीपति विक्रम जी महाराज मेवाड़ क्षेत्र के धूणी धामो के दौरे पर रहे जहां लेखा-जोखा एवं भजन सत्संग का कार्यक्रम गादीपति विक्रम जी महाराज के सानिध्य में हुआ लेखा-जोखा में कौन सी धूणी पर कार्यरत महाराज की कितनी पीढ़ियां धूणी पर अब तक कार्यरत है ओर वतर्मान में कौनसी पीढ़ी धूणी पर भक्ति में कार्यरत है। वही हर धूणी पर भजन सत्संग का कार्यक्रम आयोजन हुआ वातावरण भक्तिमय होते हुए भक्तों ने श्रद्धा पूर्वक भजन सत्संग किए भजन सत्संग हर्षोल्लास धूमधाम के साथ आयोजित हुआ । भक्तिभरे भजनों पर भक्त भावविभोर होकर जुमे। इस दौरान पूर्व विधायक शकर लाल आहारी, गौतम महाराज,भगू महाराज समेत संत साधु भक्तजन साथ रहे।

Comment