लोकसभा चुनावों के पहले चरण में बस्तर लोकसभा सीट के लिए 19 अप्रैल को मतदान की तारीख तय की गई है। यहां भाजपा और कॉंग्रेस जो देश की दो बड़ी पार्टियां हैं इन पार्टियों के प्रत्याशी आमने सामने हैं और बीजापुर से एक युवा प्रकाश कुमार गोटा बस्तर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। प्रकाश गोटा के पिता चिन्ना राम गोटा ने माओवादियों के ख़िलाफ़ चले आंदोलन सलवा जुडूम में महेंद्र कर्मा के साथ इस अभियान का नेतृत्व किया था। सलवा जुडूम को सुप्रीम कोर्ट के द्वारा बन्द करने के आदेश के बाद साल 2012 में चिन्ना राम गोटा की हत्या माओवादियों ने कर दी थी।
अब उनके बेटे प्रकाश कुमार गोटा लोकतंत्र के महापर्व में बस्तर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी हैं, प्रकाश गोटा से बात की है हमारे संवाददाता मुकेश चंद्राकर ने।