आज घरों में सुकून नहीं है | हर जगह कलेश व्याप्त है आवश्कता है संतों के अमृत वचनों को अपने जीवन में घर संसार में उतारने की.... आज ये अमृत वचन सभी को सुनना चाहिए अपने जीवन में उतरना चाहिए | ताकि सनातनियों में सुकून बना रहे | घरों में सुख शांति का वातावरण हो |
@आध्यात्मिकरस-सारतत्व