गुरु मंडली भजन कीर्तन चैनल में आप सभी का हार्दिक स्वागत है आज हम आपके लिए श्री गुरु महाराज जी का बहुत ही प्यारा भजन लेकर आए हैं भजन अच्छा लगे तो प्लीज लाइक शेयर करें और चैनल को भी सब्सक्राइब जरूर करें धन्यवाद🙏
सहारा दो मेरे सतगुरु,
सहारे की जरूरत है,
मेरी तूफा में है कशती,
किनारे की जरूरत है,
सहारा दो मेरे सतगुरु,
सहारे की जरूरत है।
तुम्हारा कुछ ना बिगड़ेगा,
मेरी तकदीर संवरेगी,
तुम्हारी इक नजर भर के,
नज़ारे की जरूरत है,
सहारा दो मेरे सतगुरु,
सहारे की जरूरत है।
मुझे ना जग से है मतलब,
ना दुनिया के सामानों से,
मुझे तेरी ये रहमत के,
इशारे की जरूरत है,
सहारा दो मेरे सतगुरु,
सहारे की जरूरत है।
बड़ा ही सोचकर दाता,
ये अब मैं सोच पाया हूं,
कसम जिन्दगी में जीने की,
तुम्हारी ही जरूरत है,
सहारा दो मेरे सतगुरु,
सहारे की जरूरत है।
सहारा दो मेरे सतगुरु,
सहारे की जरूरत है,
मेरी तूफा में है कशती,
किनारे की जरूरत है,
सहारा दो मेरे सतगुरु,
सहारे की जरूरत है,
सहारा दो मेरे सतगुरु,
सहारे की जरूरत है।