हमें एक रात प्रसिद्ध लोक गायिका श्रीमती रामेश्वरी भट्ट जी के साथ रहने का मौका मिला जिनके द्वारा देवरिया ताल की कहानी भी हमें सुनाई गई जो कि आप भी इसमें सुन सकते हैं जिस तरीके से अन्य लोग गायक गांव को छोड़कर शहर में बस रहे हैं हम जाकर गाय का अपने ही गांव सारी में रहकर अपनी दिनचर्या बिताती है अगर चाहती तो यह भी देहरादून या अन्य शहरों में बस सकती थी.... इनके साथ रहकर उनके जीवन के बारे में बहुत सी बातें जानने के लिए मिली.... जब भी हम इनसे मिलते हैं तो इसे जरूर कुछ ना कुछ गाने या अन्य बातें सुनने का आग्रह करते हैं अपनी बातें और गायन यह बहुत अच्छी तरीके से सुनाती और बताती है.....