MENU

Fun & Interesting

देवरियाताल की कहानी जागर गायिका श्रीमती रामेश्वरी भट्ट जी के द्वारा

Video Not Working? Fix It Now

हमें एक रात प्रसिद्ध लोक गायिका श्रीमती रामेश्वरी भट्ट जी के साथ रहने का मौका मिला जिनके द्वारा देवरिया ताल की कहानी भी हमें सुनाई गई जो कि आप भी इसमें सुन सकते हैं जिस तरीके से अन्य लोग गायक गांव को छोड़कर शहर में बस रहे हैं हम जाकर गाय का अपने ही गांव सारी में रहकर अपनी दिनचर्या बिताती है अगर चाहती तो यह भी देहरादून या अन्य शहरों में बस सकती थी.... इनके साथ रहकर उनके जीवन के बारे में बहुत सी बातें जानने के लिए मिली.... जब भी हम इनसे मिलते हैं तो इसे जरूर कुछ ना कुछ गाने या अन्य बातें सुनने का आग्रह करते हैं अपनी बातें और गायन यह बहुत अच्छी तरीके से सुनाती और बताती है.....

Comment