MENU

Fun & Interesting

विचार विमर्श - कीट प्रबंधन और भंडारण में एहतियात बरतने के नए तौर–तरीके

DD Kisan 857 7 years ago
Video Not Working? Fix It Now

किसानों को अपनी बढ़ाने के लिए कटाई के बाद फसलों की वैज्ञानिक तरीके से हिफाजत करना जरूरी है। कीट प्रबंधन और भंडारण में एहतियात बरतने के नए तौर–तरीकों का उपयोग करने से काफी बचत होगी। क्योंकि मोटा अनुमान है कि हर साल कटाई के बाद करीब एक लाख करोड़ रुपए की उपज बर्बाद हो जाती है। अगर यह राशि किसानों की आय में जुड़ जाए तो दृश्य बदलता हुआ दिखेगा। कैसा होगा यह सब, इस सवाल का जवाब तलाशने के लिए विचार विमर्श करेंगे भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के सहायक महानिदेशक डा. श्‍याम नारायण झा, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में कीट विज्ञान में प्रधान वैज्ञानिक डा.जे पी सिन्‍हा और प्रधान वैज्ञानिक डा. सुनील कुमार झा। देखिए सिर्फ दूरदर्शन किसान पर शुक्रवार 4 मई को रात 10 बजे और सोमवार 7 मई को सुबह 11 बजे- कटाई के बाद कैसे रखें उपज। स्क्रिप्ट-शोभित जायसवाल,एंकर- मुकुल शर्मा, पैनल प्रोड्यूसर – ज्‍योत्‍स्‍ना शुक्‍ला, परिकल्पना और निर्देशन- कुमार आनंद

Comment