नमस्ते किसान साथियों आपका स्वागत हैं हमारे यूटयूब चैनल #innovative_farmers पर, और आज के इस वीडियो में #ट्रैक्टर से #खरपतवार निकालने के #जुगाड़ (#मशीन) के बारे में बात करेंगे। इसका उपयोग किसान #सोयाबीन, #मूंगफली, #मक्का आदि फसलों से खरपतवार निकालने के लिए कर सकते है। किसान भाइयों अन्य किसानों तक इस वीडियों को शयेर जरूर करे, ताकि अन्य किसान भी इस जानकारी से अवगत हो सके।