घणी खम्मा सा , राजस्थान के शेखावाटी अंचल में होली उत्सव बहुत ही प्रसिद्ध है जिसमें राजस्थानी धोती कुर्ता पहनकर, नगारे की थाप पर रसिया झूमते है इस नृत्य के अंत में चोकड़ी नृत्य किया जाता है जो सर्वप्रथम शेखावाटी अंचल के बिसाऊ कस्बे में ही किया जाता था और आज पूरे राजस्थान में प्रसिद्ध है तो आईए ले चलते आपको राजस्थान की पावन धरा पर राजस्थान की संस्कृति में रमाने। पसंद आए आये तो आगे
के नोटिफिकेशन के लिए लाइक शेयर और सबस्क्राइब जरूर करिएगा।