प्रयागराज के महाकुंभ मेला परिक्षेत्र के सेक्टर-12 में परम धर्म संसद कार्यक्रम में जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी की अध्यक्षता में नवोदित वंशाचार्य परम पूज्य पंथश्री उदितमुनि नाम साहब मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान हैं।
इस अवसर पर गंगा एवं अन्य पवित्र नदियों के संरक्षण पर एक महत्वपूर्ण विचार-विमर्श चल रहा है। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों की सक्रिय भागीदारी हो रही है, जिनमें प्रबुद्धजन, वैज्ञानिक, अधिवक्ता और सोनम वांगचुक जैसे महान पर्यावरणविद् शामिल हैं।