वे दंपति जो अपनी संतान की दीर्घायु के लिए प्रार्थना करना चाहते हैं अथवा वे दंपति जो संतान प्राप्ति के सभी उपायों से थक चुके है, उनको अहोई अष्टमी के दिन से 45 दिनों तक लगातार गणपति की मूर्ति पर बिल्व पत्र (बेलपत्र) चढ़ाना चाहिए और हर दिन
★ ॐ पार्वतीप्रियनंदनाय नमः ★
मंत्र का 11 माला जप करना चाहिए।
इससे उनकी संतान प्राप्ति की मनोकामना जल्द ही पूरी हो जाती है और उनकी संतान दीर्घायु होती है। ★