MENU

Fun & Interesting

कोर्ट केस के लिए एक अच्छा वकील कैसे खोजें, जिससे मामले में सफलता मिले?

Parameter of law 68 5 hours ago
Video Not Working? Fix It Now

in this video I am explaining about how to select a good how to select a good advocate how to choose best lawyer for your legal needs. choosing a good lawyer is very important for any Court processings despite our case being good we lose KS because of the incomplete knowledge of lawyer so it is necessary to a point the right lawyer for your case something we should keep in mind while appointing a lawyer it has been told in this video. इस वीडियो में बताया जा रहा है ,कि आप अपने केस के लिए कैसे अच्छा वकील खोज सकते हैं। जीवन में कभी-कभी किसी व्यक्ति की विरुद्ध कोई लीगल एक्शन या कैस को लगाने के लिए अधिवक्ता की आवश्यकता होती है। एक अच्छा वकील का चुनाव कैसे करें, एडवोकेट की योग्यता क्षमता, जांचना आसान काम है। कई बार लोग बोलते हैं, कि हमारा एडवोकेट सही काम नहीं करता, यह मिथक होता है आपको ऐसा लगता है, आपके वकील सही ढंग से काम नहीं कर रहे है, क्योंकि केस में लीगलप्रक्रिया के अनुसार जो निर्धारित प्रक्रिया है। कोर्ट विधि द्वारा निर्धारित प्रक्रिया से काम करती है। वैसे तो सभी वकील अच्छे होते हैं लेकिन आपकी अधिवक्ता को सभी कानों की अच्छी जानकारी हो उसकी शुरुआत अच्छी होगी ईमानदारी से कार्य करें और आवश्यक है केवल अपने कार्य को पूरी ईमानदारी के साथ संपादित करें। जब भी किसी एडवोकेट को एंगेज करना हो , इसके लिए आपको अपने विवेक का प्रयोग करना होगा, क्योंकि सभी फील्ड जैसे सिविल, क्रिमिनल, लेबर ,आर्बिट्रेशन ,फैमिली कोर्ट के स्पेशलाइज्ड वकील होते हैं ,जो फील्ड में महारत रखते हैं। अलग-अलग फील्ड में एक्सपर्ट एडवोकेट कौन से हैं उसका पता करें शॉर्टलिस्ट करना तीन चार अधिवक्ताओं से इस बारे में मिलकर बातचीत करें ।तुलनात्मक अध्ययन कर सकते हैं आप किसी भी अधिवक्ता की आसानी से योग्यता नहीं माप सकते क्योंकि यह प्रोफेशनल व्यवसाय है, इसलिए एडवोकेट करने के पहले उनकी एडवाइस फीस देखकर आप उनसे ओपिनियन ले सकते हैं। उनके ऑफिस सेटअप देख सकते हैं यह पता कर सकते हैं कि वह स्वयं पर भी करते हैं जूनियर को भेजते हैं ।उनका लैंग्वेज पर कमांड है कि नहीं समय के पाबंद है कि नहीं आपका द।वा सही ढंग से लड़ सकते हैं कि नहीं जब आप यह समझ लें उसके बाद ही अपने केस में वकालत करने के लिए वकालतनामा वकील साहब को हस्ताक्षर करके दें। जहां तक लोगों की यह शिकायत रहती है कि वकील साहब ढंग से काम नहीं कर रहे हैं, हम उनके कार्य से संतुष्टनहीं हैं ,आप यदि वकील साहब को चेंजकरना चाहते हैं ,तो इसके लिए पहलेवकील से NOC लेकर उनका फीस पेमेंट कर दें, उसके बाद अपने केस में दूसरे वकील को लगा सकते हैं, बाकी अधिवक्ता को इंगेज करने के पहले उनसे फीस आवश्यक रूप से तय कर ले, आपके अधिवक्ता आपसे फीस वन टाइम लेंगे प्रति पेशीपर फीस लेंगे , पूरी स्थिति स्पष्ट होने से निश्चित तौर पर वह आपकी मामले में अच्छे से पैरवी करेंगे। इस तरह उपयुक्त बातों का ध्यान रखकर अति उत्तम अधिवक्ता को अपने मामले में एंगेज कर सकते हैं ,अर्थात अच्छा वकील ढूंढसकते हैं। #parameteroflaw #एक अच्छे अधिवक्ता को अपने मामले में कैसे ढूंढ सकते हैं।

Comment