#Tejaji_singer_Pappu_Yadav #jvpmediagroup
Retirement program of Ramprasad ji in Tejaji singer Pappu ji Yadav's Sakhiyan and folk song Tahtada.
श्री राम प्रसाद जाट प्रधानाध्यापक का 34 वर्षों की राजकीय स्कूल सेवा के बाद में आयोजित सेवानिवृत्ति समारोह में तेजा गायन का सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ, जिसमें पप्पू जी यादव ने अपनी शानदार साखियों से लोकगीतों के माध्यम से जन जन तक अपनी शिक्षा और संस्कृति का संदेश दिया । जेवीपी मीडिया ग्रुप की टीम ने इस पूरे कार्यक्रम का संचालन और प्रबंधन एवं मीडिया पर प्रसारण किया है जो आप देख रहे हैं। जय हो तेजल तपधारी जय श्री रालाबाबा धाम किंवाड़ा