#khalistan #history #india #punjab
1 अगस्त 1982 की बात है. अमेरिका की न्यूयॉर्क सिटी के रिचमंड हिल गुरुद्वारे में भारत की प्रधानमंत्री Indira Gandhi भाषण दे रही थीं. वहीं RAW ऑफिसर्स उनकी सिक्योरिटी के लिए गुरुद्वारे के कोने-कोने पर नज़र रखे हुए थे. इन्हीं में से एक थे ऑफिसर GBS सिद्धू जिन्होंने entry gate पर 4 सरदारों को आपस में लड़ते देखा, ये ड्रामा चल ही रहा था कि इंदिरा का speech खत्म हो गया और वो side वाले गेट से बाहर निकल गईं. तब सिद्धू ने पता किया कि आखिर मांजरा क्या था? तब उन्हें एक सरदार ने बताया कि “ हमारे ग्रुप का एक आदमी Gun लेकर आया था और वो गुरुद्वारे के अंदर ही Indira Gandhi को मारना चाहता था. अगर ये घटना U.S. या canada में होती तो khalistan के लिए मुश्किलें बढ़ जाती इसलिए हम उसे रोक रहे थे”. इस तरह उस दिन एक खालिस्तानी ने Indira Gandhi की जान बचा ली. लेकिन इसके ठीक 2 साल बाद 31 अक्तूबर को इंदिरा अपने घर से बाहर निकलीं.
वो आयरिश डॉक्यूमेंट्री मेकर पीटर उस्तीनोव को interview देने जा रही थीं. तभी उन्होंने गेट खड़े security guard बेअंत सिंह ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर निकाली और उन पर फायरिंग शुरु कर दी. गोली लगते ही इंदिरा जमीन पर गिर पड़ीं.तब बेअंत चिल्लाकर बोला “देख क्या रहे हो,गोली चलाओ”. जिसके बाद दूसरे गार्ड सतवंत सिंह ने तो पूरी की पूरी sten gun ही इंदिरा पर खाली कर दी. इस तरह एक भारतीय प्रधानमंत्री हत्या उन्हीं के सिक्योरिटी गार्ड्स ने कर दी जिसकी वजह बना "Operation Blue Star". लेकिन सवाल आता है कैसे?. कैसे इंदिरा गांधी जैसी पॉवरफुल लीडर के होते हुए खालिस्तान पूरे Punjab में फैल गया?. क्या वजह थी कि RAW को भिंडरावाले की kidnapping का प्लान बनाना पड़ा?. क्या थी 'Operation Sundown' की कहानी जिसे इंदिरा गांधी ने कैंसिल करवा दिया और कैसे ऑपरेशन ब्लूस्टार के बाद भी विदेशों तक पहुंच गए 'खालिस्तानी'?. इन सभी सवालों का जवाब छिपा है 1978 के उस साल में जब पूरा पंजाब 'बैसाखी' के रंग में रंगा हुआ था...
Must Watch-
1975 Emergency: 2 साल की इमरजेंसी के बावजूद क्यों जनता ने बनाया इंदिरा को प्रधानमंत्री? Full story
https://www.youtube.com/watch?v=qZEPfGmBOc0&t=376s
पंजाब को बांटकर ही क्यों बनाया गया पाकिस्तान? कैसे बढ़ी पंजाब में मुस्लमानों की आबादी| Part -2
https://www.youtube.com/watch?v=ciI_EslmY6M
पाकिस्तान फतेह कर 'शेर-ए-पंजाब' महाराजा रणजीत सिंह ने कैसे बनाया पंजाब? कैसे बना Punjab ( Part-1)
https://www.youtube.com/watch?v=QjnWur3zm1c&t=111s
आखिरी घंटों में कैसे महाराजा सादुल सिंह और प्रधानमंत्री ने बीकानेर को पाकिस्तान में जाने से बचाया?
https://www.youtube.com/watch?v=dsoXFOvOZL8&t=1177s
My gear for shooting this video:
🎥 OnePlus 10R 5G: https://amzn.to/3X4UIo0
🔆DIGITEK Professional LED Ring Light: https://amzn.to/3X8bBhz
🎙 Boya Microphone: https://amzn.to/3Giiaae
📽Xiaomi Selfie Stick: https://amzn.to/3jMT1gs
💡 DJI OM 5-Handheld: https://amzn.to/3QfCxte
Subscribe to my YouTube channel for the latest updates:
https://bit.ly/3cENAHd
अगर आप History में रूचि रखते हैं या फिर किसी Competitive Exams की तैयारी कर रहे हैं तो ये Video आपके लिए है.इस Report में हमने पंजाब में खालिस्तान के पैदा होने से लेकर Operation Blue Star तक की कहानी को पूरी Detail में समझाया है. आप ये Report जरुर देखें और चैनल को याद से SUBSCRIBE कर लें. अगर हमसे कोई जानकारी Share करना चाहते हैं तो anshisarda92@gmail.com पर हमसे साझा कर सकते हैं.
Follow me on other social platforms
Facebook: https://bit.ly/30s45nB
Twitter: https://bit.ly/3hedZ1Z
Instagram: https://bit.ly/3cKaLzS
पहली मीटिंग की मांग-
1. सिखों को हवाई यात्रा के समय कृपाण रखने की अनुमति दी जाए ।
2. ऑल इंडिया गुरुद्वारा एक्ट पारित किया जाए ।
3. अमृतसर को पवित्र शहर का दर्जा दिया जाए ।
4.हरमिंदर साहिब में होने वाले कीर्तन का लाइव कवरेज करने के लिए एक रेडियो स्टेशन बनाया जाए ।
5. ट्रेन फ्लाइंग मेल का नाम बदलकर गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस कर दिया जाए ।
6. चंडीगढ़ को केवल पंजाब की राजधानी बनाया जाए ।
7. पड़ोसी स्टेटस के पंजाबी स्पीकिंग एरिया को पंजाब में मिला दिया जाए ।
8. आनंदपुर साहिब रिज़ॉल्यूशन के हिसाब से पंजाब को कुछ सेंट्रल पावर दिए जाए ।
इंदिरा गांधी के साथ दूसरी मीटिंग-
1. अभी तक वाराणसी और कुरुक्षेत्र जैसे धार्मिक स्थलों को किसी तरीके का विशेष दर्जा नहीं दिया गया है इसलिए अमृतसर को कोई विशेष दर्जा नहीं दिया जा सकता है ।
2. पूरे अमृतसर में शराब और तंबाकू की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की बजाय कुछ लिमिटेड एरिया में लोकल ऑफिसर्स ऐसा रिस्ट्रिक्शन लगा सकते हैं जैसे हरिद्वार और कुरुक्षेत्र में लगाया गया है।
3. कीर्तन के लाइव प्रसारण के लिए किसी प्राइवेट पार्टी को लाइसेंस नहीं दिया जा सकता पर ऑल इंडिया रेडियो जालंधर के जरिए ऐसा किया जा सकता है जिसके लिए SGPC को गोल्डन टेम्पल में उसके लिए जगह बनानी होगी ।
4. एयरलाइन के इंटरनेशनल LAW होते है जो सारे देशों को मानने पड़ते है इसलिए छोटे साइज की कृपाण धारण करने की परमिशन बस एयर इंडिया की Domastic फ्लाइट्स में ही दी जा सकती है ।
5. ऑल इंडिया गुरुद्वारा Act को लेकर कहा गया है कि पंजाब के बाहर के गुरुद्वारा की मैनेजमेंट कमिटी से इसके लिए विचार किया जाएगा ।
6. अकालियों ने फ्लाइंग मेल के नाम बदलने की मांग खुद ही इसलिए भी वापस ले ली क्योंकि एक तो ट्रेन में पैसेंजर्स को धूम्रपान करने से पूरी तरीके से नहीं रोक पाना संभव नहीं था और साथ ही जब भी ट्रेन लेट चलेगी तो उससे सिखों का पवित्र नाम ही बदनाम होगा ।