MENU

Fun & Interesting

ये मशीनें ईट भट्टे से कई गुना ज्यादा कमा कर देंगीं | Start up business ideas 2022 !

businesskaisekarein 62,761 3 years ago
Video Not Working? Fix It Now

Title: ये मशीनें ईट भट्टे से कई गुना ज्यादा कमा कर देंगीं | Start up business ideas 2022 ! जैसे घर हर वयक्ति की जरूरत है वैसे ही गलियां, सड़क, फुटपाथ, पार्क जैसे फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट सरकार विकसिक करती है। इसके लिए आजकल ईंटों (bricks) की बहुत ज्यादा मांग है। लेकिन लाल ईटें न सिर्फ पर्यावरण को प्रदूषित करती हैं, बल्कि जमीन को भी बंजर बनाती हैं। इसलिए आजकल पेवर ब्लॉक्स यानि इंटरलॉकिंग टाईल्स और फ्लाई ऐश ब्रिक्स की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गई है। साथ ही होलो ब्रिक्स भी डिमांड में आ गईं हैंं। ये सभी प्रोडक्ट्स मशीनों की मदद से बनाये जाते हैं। इन्ही मशीनों से सीमेंट ब्रिक्स का भी निर्माण होता है। पेवर ब्लॉक मशीन में वाईब्रेशन टेबल, कॉंक्रीट मिक्सर, कलर पैन मिक्सर, सपोर्टिंग टेबल, ट्रॉली के साथ प्लास्टिक या सिलिकोन मोल्ड और कैमिकल हार्डनर होता है वहीं फ्लाई ऐश ब्रिक्स मशीन में ऑटोमेटिक, सेमीऑटोमेटिक मशीनों में चार ईंट, छह ईंट, आठ ईंट के वेरियेंट्स आते हैं। कुछ लोग सिर्फ सस्ती होलो ब्रिक्स मशीन व कैमीकल हार्डनर मशीन लगाकर भी अच्छा कारोबार कर रहे हैं। इस बिज़नेस में हर महीने कम से कम चार लाख रूपये की कमाई है, क्योंकि हर प्रोडक्टर पर अच्छा खासा मुनाफा है। न सिर्फ ग्राम पंचायतें बल्कि प्राईवेट सोसाईटीज और सामान्य वयक्ति भी इसी तरह की ईंटों को आजकल तरजीह दे रहे हैं। ज्यादा जानकारी के लिए मशीन निर्माता से संपर्क किया जा सकता है- Paver Block Interlock Tiles And Flyash Machine Manufacturer: JMR Tiles & Machinery Address:  Sarfabad Village, Sarfabad, ( Near Mukhiya Market ), Sector 73, Noida, Gautam Buddh Nagar, Uttar Pradesh- 201301 Landmark: Yedu Public School Calling/ Mobile: +91- 9072999038, 9315717189, 9971272757 ----------------------------------------------------- Disclaimer: This educational video is to impart knowledge. Our aim is to spread awareness about business ideas, innovation and business models. We are not responsible for any kind of profit or loss in any business. You are advised to do your own research and due diligence about products and businesses.

Comment