देसी बीज वाला किसान, देश भर की किस्में हैं इनके पास, सब्जी के बीजों का गजब कलेक्शन ||
देसी बीज वाला किसान लालू राम देसी बीजों को बढ़ावा दे रहा है उन्होंने देश भर में घूम-घूम करके सब्जियों के अलग-अलग किस्मों के देसी बीज इकट्ठे किए हैं उनका कहना है कि देसी बीजों की जो प्रजातियां कम हो रही हैं उन्हें बचाने की जरूरत है इसके लिए यह किसानों को जोड़ रहे हैं और इन्हीं बीजों को बढ़ावा दे रहे हैं इनके पास सब्जियों की अलग-अलग किस्मों के बीज जैसे भैया तिवारी जिया त्योरी टमाटर मिर्ची प्याज सब्जी वाली सरसों इस तरह बहुत सी देसी वैरायटी के बीज हैं आप भी इनके साथ जोड़कर देसी बीजों को बढ़ावा दे सकते हैं
Link:- https://www.youtube.com/watch?v=iJGisXZlOAg
A progressive farmer has great collection of desi seeds. He is collecting desi seed from various states.
#desiseed #progressivefarmer #organicfarming