MENU

Fun & Interesting

पीरियड्स में ज्यादा ब्लीडिंग क्यों होता है ? | Heavy bleeding in periods | Menorrhagia | Dr Supriya

Dr Supriya Puranik IVF, Pune 1,931,025 lượt xem 3 years ago
Video Not Working? Fix It Now

अगर मासिकस्त्राव के दौरान महिलाओंमे रक्तस्त्राव हद से ज्यादा हो रहा हो तो ये बिलकुल भी नजरअंदाज करना नहीं चाहिए, लेकिन ये होता क्यों है इसकी वजह क्या हो सकती है ? इस वीडियो में Dr Supriya Puranik ( Test Tube Baby Consultant & Practicing genecology since 20 years ) हमें विस्तार से इस problem के बारे में समझाएंगी।


वैसे तो महिलाओमे मासिक स्त्राव के दौरान होने वाला रक्तस्त्राव normal होता है लेकिन कभीकभी ऐसा कुछ हो जाता है जिसके कारण इस process में गड़बड़ हो जाती है। Menstrual cycle disturb होने के बोहतसे कारण हो सकते है जिसमे hormonal changes, uterine fibroid lumps / गर्भाशय में फ़िब्रोइड की गाठ, uterine polyps ये मुख्या कारण माने जाते है। Thickened endometrium, Thyroid disturbance होने के कारण भी रक्तस्त्राव में बदलाव आ सकता है।

पीरियड्स के दौरान Normal blood flow कितना होना चाहिए ? (normal period flow)
मासिक चक्र में जो Normal रक्तस्त्राव होता है वो 5 से 80 ml होता है। लेकिन ये रक्तस्त्राव गिनना कैसे होता है ये प्रश्न सब महिलाएं पूछती है। अगर महिलाएं menstrual cup का इस्तेमाल करती है तो रक्तस्त्राव गिनना बोहत ही आसान हो जाता है। अगर महिलाये pads का इस्तेमाल कर रही है तो उनको ये ड़याँ रखना है की average pad की blood holding capacity 5 ml होती है।

हमें रक्तस्त्राव कैसे calculate करना चाहिए ?
अगर किसी महिला के period 4 दिन तक रहते है और अगर उसको दिन में 4 बार पैड्स change करने पडरहे हो तो उनका रक्तस्त्राव 80 ml यानी Normal है , लेकिन अगर इससे ज्यादा पैड्स किसी महिला को लगते हॉप तो उसे heavy bleeding कह सकते है।


कई बार महिलाओंको ये गलतफैमी रहती है की अगर उनको heavy bleeding हो रही है तो इसका मतलब उनके शरीर से सारी गंदगी बहार जा रही है जो उनके लिए अच्छा है लेकिन ये सरासर झूठ है। ब्लड बहार आने से पहले थोड़ी देर गर्भाशय में ही रहता है और उसके बाद वो धीरे धीरे बहार आने लगता है ये रक्त गन्दगी नहीं शुद्ध रक्त ही होता है।
तो महिलाओंको ये याद रखना है की अगर उनको ज्यादा रक्तस्त्राव हो रहा है तो तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए जो आपको हार्मोनल दवाइया या फिर sonography करने की सलाह दे सकते है।

ये सब बाते हमें ध्यान में रखनी है और अपना ख्याल रखना है, अधिक जानकारी पाने के लिए पूरा वीडियो देखे।
अधिक जानकारी के लिए पूरा वीडियो देखे।

Check out our other videos -
1.PCOD/PCOS - क्या होता है? : https://youtu.be/Zrwzv3-SP7c
2.क्या PCOS/PCOD के लिए IVF की जरूरत है? : https://youtu.be/QRaT_hsXmss
3. २० ते ४० वयोगटातील महिलांच्या आरोग्याच्या समस्या : https://youtu.be/P2tWcf31hFo


-------------------------

Visit our website: https://www.drsupriyapuranikivf.com/ 👈
We will try to answer all your questions.

Join Telegram Group Links
1. Infertility Support Group: https://t.me/joinchat/muUc_ROyERhlOGQ9 👈
2. Postpartum care: https://t.me/joinchat/iX00B6JC4zAxODY1 👈
3. Pregnancy Support Group: https://t.me/joinchat/4FEc6raBtNNhNWI9 👈


Through this channel, Dr Supriya Puranik, we are bringing a lot of information related to female health, IVF, Infertility for you. So to stay updated, subscribe to our channel, like and share. Thank you!



#heavybleeding #periodproblems #menstrualhealth #drsupriyapuranik #mothercare

Comment